Realme C12 और Realme C15 के साथ ही कंपनी ने आज अपने नए Realme Buds Classic वायर्ड ईयरफोन को भी लॉन्च किया है. ये कंपनी के ऑडियो लाइनअप में Realme Buds 2 के बाद उतारा गया है. BUds 2 को पिछले साल 599 रुपये में लॉन्च किया गया था.
Realme Buds Classic की कीमत भारत में 399 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसे बिक्री 24 अगस्त को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. ग्राहक इसे ऐमेजॉन और रियलमी इंडिया की वेबसाइट से खरीद पाएंगे.
आपको बता दें Realme Buds Classic ईयरबड्स के साथ ही कंपनी ने अपनी नई टी-शर्ट को भी लॉन्च किया है और इसकी कीमत 999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे कंपनी की वेबसाइट से 4 सितंबर से खरीद पाएंगे.
Realme Buds Classic के स्पेसिफिकेशन्स
एंट्री-लेवल रियल बड्स क्लासिक को ऐसे लोगों के लिए डिजाइन किया गया है, जो सस्ता वायर्ड ईयरफोन खरीदना चाहते हैं. कंपनी ने इसमें 14.2mm का ऑडियो ड्राइवर दिया है.
इस ईयरफोन में बिल्ट-इन HD माइक्रोफोन भी दिया गया है. साथ ही इसमें म्यूजिक कंट्रोल करने के लिए बटन भी मौजूद है. इसका इस्तेमाल वॉयस कॉल्स अटेंड करने के लिए भी किया जा सकता है.
रियलमी ने नए ईयरफोन में केबल ऑर्गेनाइजिंग स्ट्रैप भी शामिल किया है. इसके अलावा इसमें यूनिवर्सल कॉम्पैटिबिलिटी के लिए 3.5mm कनेक्टर दिया गया है. इस ईयरफोन को ईयरटिप्स के साथ नहीं उतारा गया है. जबकि, इसकी बनावट हाफ इन ईयर वाली है. इसका मुकाबला Xiaomi के Mi Earphones Basic से रहेगा, जिसकी कीमत 399 रुपये ही है.