भारत में Xiaomi, Realme, Vivo और Samsung जैसी बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों ने अपनी ई-स्टोर सर्विसेज को ओपन कर दिया है. चार मई से लागू हुए लॉकडाउन 3.0 में सरकार की तरफ से कुछ रियायतें दी गई हैं. इसमें ई-स्टोर्स को ग्रीन और ऑरेंज जोन में नॉन-एशेंशियल गुड्स की डिलीवरी की भी सहूलियत मिली है.
लॉकडाउन 3.0 17 मई तक देश में जारी रहेगा. हालांकि, लॉकडाउन के इस फेज में सरकार ने कुछ रियायतें अलग-अलग सेक्टर्स को दी हैं.
अब 40 दिनों के कड़े लॉकडाउन के बाद OEMs ने स्मार्टफोन, टीवी मॉडलों और लैपटॉप्स के लिए ऑर्डर्स लेना शुरू कर दिया है और इन्हें सरकार द्वारा बताए गए ग्रीन और ऑरेंज जोन में डिलिवर करने की इजाजत दी गई है.
आपको बता दें दिल्ली जैसे रेड जोन्स में नॉन-एशेंशियल गुड्स की डिलीवरी अभी भी प्रतिबंधित है. ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट ने भी स्मार्टफोन्स और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स के लिए ऑडर्स लेने की शुरुआत कर दी है.
इसके अलावा आपको बता दें सारे जोन्स में शहरी क्षेत्रों में स्टैंडअलोन रिटेल स्टोर्स को खोलने की अनुमति मिली है. इसमें स्मार्टफोन्स की दुकानें भी शामिल हैं. वीवो ने घोषणा की है कि 20,000 ऑफलाइन रिटेल पार्टनर्स घरों तक स्मार्टफोन्स डिलिवर करेंगे.
Xiaomi, Realme, Vivo या Samsung से स्मार्टफोन ऑर्डर करने से पहले आपको उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. फिलहाल डिलीवरी चुनिंदा पिन कोड तक ही सीमित है.
ग्रीन और ऑरेंज जोन में रहने वाले ग्राहक पिन कोड डालकर ये चेक कर सकते हैं कि उनके एरिया में डिलीवरी हो रही है या नहीं. हालांकि, कई कारणों से डिलीवरी में देरी हो सकती है.