Advertisement

टेक्नोलॉजी

सेल: Realme के 64MP कैमरे और बड़ी बैटरी वाले फोन पर बड़ा डिस्काउंट

aajtak.in
  • 28 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST
  • 1/8

Realme की आधिकारिक वेबसाइट पर 22 फरवरी से लेकर 29 तक रियलमी एक्सट्रा डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान कंपनी का 64MP कैमरे वाला स्मार्टफोन Realme XT डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है. लॉन्च के वक्त ये भारत का पहला स्मार्टफोन था, जिसमें 64MP का कैमरा दिया गया था.

  • 2/8

फिलहाल एक्सट्रा डेज सेल के तहत इस स्मार्टफोन के सारे वेरिएंट्स पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

  • 3/8

Realme XT को  4GGB/64GB, 6GB/64GB और 8GB/128GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया था. कंपनी ने इनकी कीमत क्रमशः 15,999 रुपये, 16,999 रुपये और 18,999 रुपये थी.

Advertisement
  • 4/8

फिलहाल 4GGB/64GB वेरिएंट की बिक्री 14,999 रुपये, 6GB/64GB वेरिएंट की बिक्री 15,999 रुपये और 8GB/128GB वेरिएंट की बिक्री 17,999 रुपये में की जा रही है. यानी 1,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा ग्राहक उठा पाएंगे.

  • 5/8

इसके अलावा ग्राहक इस स्मार्टफोन को रियलमी की वेबसाइट से खरीदने पर Bajaj Finserv के जरिए नो-कॉस्ट EMI और MobiKwik सुपरकैश का लाभ भी ले पाएंगे.

  • 6/8

Realme XT के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस स्मार्टफोन में वॉटरड्रॉप नॉच के साथ 6.4-इंच फुल-HD+ सुपर AMOLED डिस्प्ले मिलता है और ये एंड्रॉयड 9 पाई बेस्ड ColorOS 6 पर चलता है. इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 712 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement
  • 7/8

फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इसका प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन के साथ 64-मेगापिक्सल ISOCELL ब्राइट GW1 सेंसर है. साथ ही यहां 8MP वाइड एंगल कैमरा, 2MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेफ्थ कैमरा भी मिलता है. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 16MP का सेल्फी कैमरा मिलता है.

  • 8/8

इस स्मार्टफोन की बैटरी 4,000mAh की है और यहां 20W VOOC 3.0 फास्ट चार्जिंग  का भी सपोर्ट मिलता है. ग्राहकों के लिए ये स्मार्टफोन पर्ल ब्लू और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Advertisement
Advertisement