Redmi Note 8 की कीमत भारत में एक बार फिर बढ़ा दी गई है. कंपनी ने इस बार केवल फोन के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत में ही इजाफा किया है. इससे पहले जून की शुरुआत में भी Redmi Note 8 की कीमत में बढ़ोतरी की गई थी. नई कीमत को शाओमी की आधिकारिक वेबसाइट पर देखा जा सकता है.
Redmi Note 8 को भारत में पिछले साल अक्टूबर में Redmi Note 7 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया था. मौजूदा समय में इसका मुकाबला Realme Narzo 10 और Samsung Galaxy M11 से है.
नए अपडेट के मुताबिक, Redmi Note 8 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये से बढ़ाकर 12,499 रुपये तक कर दी गई है. यानी जून वाली कीमत के मुकाबले अभी इसमें 500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है.
वहीं, लॉन्च वाली कीमत के हिसाब से इसमें कुल 2,500 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. फोन के बेस वेरिएंट को 9,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था.
इस बार कीमत में बदलाव केवल 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए ही किया गया है. यानी 6GB + 128GB वेरिएंट अभी भी पुरानी कीमत 14,499 रुपये में ही उपलब्ध रहेगा.
Redmi Note 8 में ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 48MP क्वॉड कैमरा सेटअप और 4,000mAh की बैटरी मिलती है.