Advertisement

टेक्नोलॉजी

पहली सेल में 90 सेकेंड में आउट ऑफ स्टॉक हुआ Redmi का ये फोन

aajtak.in
  • 17 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 5:48 PM IST
  • 1/8

Redmi Note 9 Pro को भारत में पिछले हफ्ते लॉन्च किया गया था और देश में आज इसकी पहली सेल थी. शाओमी का दावा है कि ऐमेजॉन इंडिया पर पहली सेल में ये स्मार्टफोन महज 90 सेकेंड्स में ही आउट ऑफ स्टॉक हो गया. साथ ही आपको बता दें इस फोन को शाओमी की वेबसाइट, मी होम और मी स्टूडियो स्टोर्स पर भी सेल में उपलब्ध कराया गया था.

  • 2/8

शाओमी इंडिया चीफ मनु कुमार जैन ने ये घोषणा की है कि Redmi Note 9 Pro की अगली सेल अगले हफ्ते 24 मार्च को होगी. Redmi Note 9 Pro में स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर और 5,020mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है. ग्राहकों के लिए अगली सेल में ये स्मार्टफोन ऑरोरा ब्लैक, ग्लेशियर वाइट और इंटरस्टेलर ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

  • 3/8

मनु कुमार जैन ने ट्विटर पर ये घोषणा की है कि पहली सेल में Redmi Note 9 Pro का स्टॉक महज 90 सेकेंड्स में आउट हो गया. ये आंकड़े केवल ऐमेजॉन पर हुई सेल के लिए हैं.

Advertisement
  • 4/8

Redmi Note 9 Pro को पिछले हफ्ते 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. ये कीमत 4GB + 64GB वेरिएंट के लिए रखी गई थी. वहीं, 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है.

  • 5/8

लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो अगली सेल में फिर ग्राहकों को HDFC बैंक कार्ड्स और EMI ट्रांजैक्शन्स पर 1,000 रुपये तक की छूट तक का लाभ मिलेगा. इसी तरह ग्राहकों को एयरटेल के 298 रुपये और 398 रुपये वाले प्लान के साथ डबल डेटा बेनिफिट का फायदा मिलेगा.

  • 6/8

Redmi Note 9 Pro के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो ये एंड्रॉयड 10 बेस्ड MIUI 11 पर चलता है और इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन पर  6.67-इंच फुल-HD+ (1080x2400 पिक्सल) IPS डिस्प्ले दिया गया है.  इसमें Adreno 618 GPU के साथ ऑक्टा-कोर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर मौजूद है.

Advertisement
  • 7/8

इस स्मार्टफोन के रियर में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है. इस सेटअप में 48MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा, 5MP मैक्रो कैमरा और 2MP डेप्थ कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए यहां 16MP का कैमरा मौजूद है.

  • 8/8

इसकी बैटरी 5,020mAh की है और साथ ही यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलता है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

Advertisement
Advertisement