अगर आप इस टूल को यूज करना चाहते हैं तो MyJio ऐप ओपन करके बैनर पर टैप करें. यहां #CoronaHaaregaIndiaJeetega का बैनर मिलेगा. यहां टैप करके डायरेक्ट आप एक सेक्शन में जाएंगे जहां ये टूल मिलेगा. यहां से आप इसे यूज कर पाएंगे.
इसे यूज करने से पहले आपको एक बात ध्यान में रखना होगा. क्योंकि इस सिंप्टम चेकर के साथ डिस्क्लेमर भी दिया गया है. इसे आप ध्यान से पढ़ लें. इस टूल में कई अलग अलग प्रोफाइल्स बना सकते हैं. इनमें खुद का प्रोफाइल सहित, पेरेंट और अपने रिश्चतेदारों का भी प्रोफाइल बना सकते हैं.
MyJio ऐप में Covid-19 को लेकर भारत में टेस्ट सेंटर के बारे में भी बताया गया है. यहां एक सेक्शन है जहां अलग अलग कोरोना के मामलों की जानकारी है. जैसे कितने केस हैं, ऐक्टिव केस, क्योर्ड केस और अब तक इससे कितनी मौत हो चुकी हैं.
गौरतलब है कि भारत सरकार ने Cornoavisu को लेकर एक वॉट्सऐप हेल्पलाइन तैयार किया है. यहां बॉट्स कोरोना वायरस को लेकर जानकारी देते हैं. रिलांयस जियो का दावा है कि इसे बनाने के लिए रिलायंस को ही कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.