टेलीकॉम सेक्टर में धूम मचाने और ब्रॉडबैंड सेक्टर, ई-कॉमर्स (AJio) और फीचर फोन सेगमेंट सेक्टर में एंट्री के बाद अब ऐसा लग रहा है कि जियो पेमेंट सेक्टर में एंट्री करना चाहता है. Entrackr से मिली एक नई रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो ने एक UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस की लॉन्चिंग की है. इससे UPI के जरिए यूजर्स पेमेंट कर पाएंगे. रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर अभी केवल चुनिंदा यूजर्स को ही उपलब्ध कराया गया है.
हालांकि रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि जल्द ही इस सर्विस को सारे जियो यूजर्स को उपलब्ध कराया जाएगा. फिलहाल किसी निश्चित समय का जिक्र नहीं किया गया है. सभी के लिए लॉन्च होने इस सर्विस का मुकाबला फोन पे, गूगल पे और पेटीएम से रहेगा.
फिलहाल जियो ने इस संबंध नें आधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है. लेकिन चूंकि कंपनी इस सर्विस की टेस्टिंग यूजर्स के साथ कर रही हैं, तो कयास लगाए जा सकते हैं कि इसे जल्द ही सारे यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा.
अगर ये रिपोर्ट सही निकलती है तो जियो UPI सर्विस इनेबल करने वाला पहला टेलीकॉम ऑपरेटर और दूसरा पेमेंट्स बैंक बन जाएगा. कंपनी के पास पहले से ही JioMoney नाम से वॉलेट सर्विस भी है.
रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने UPI सर्विसेज को मायजियो ऐप में इंटीग्रेट किया है. इस सर्विस का इस्तेमाल करते समय जियो सब्सक्राइबर्स को अंत में @Jio के साथ वर्चुअल पेमेंट एड्रेस (VPA) मिलेगा. साथ ही बाकी दूसरी UPI बेस्ड पेमेंट सर्विस की ही तरह इस सर्विस में यूजर्स के मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट के साथ अटैच्ड डेबिट कार्ड नंबर की जरूरत होगी.
याद के तौर पर बता दें जियो से पहले से ही वॉट्सऐप अपनी पेमेंट सेवा लॉन्च करने के लिए NPCI के साथ बातचीत कर रहा है. हालांकि अभी तरह सोशल मैसेजिंग प्लेटफॉर्म को NPCI से हरी झंडी नहीं मिली है. 2018 के मुकाबले 2019 में UPI सर्विसेज में 3 गुणा बढ़ोतरी हुई है.
अगर इस साल जियो और वॉट्सऐप की भी एंट्री इस सेक्टर में होती है तो ये आंकड़ा और भी बढ़ सकता है.