Advertisement

टेक्नोलॉजी

Reliance Jio अपने ग्राहकों को फ्री दे रहा है 10GB डेटा

aajtak.in
  • 02 जून 2020,
  • अपडेटेड 4:38 PM IST
  • 1/7

Reliance Jio अपने ग्राहकों को 5 दिन तक रोज 2GB डेटा (10GB) फ्री में ऑफर कर रहा है. याद के तौर पर बता दें ये ऑफर अप्रैल में भी कुछ ग्राहकों को चार दिन के लिए दिया गया था.

  • 2/7

ये नया ऑफर कंपनी की तरफ से देशभर में रैंडम तरीके से चुनिंदा ग्राहकों को दिया जा रहा है. OnlyTech के मुताबिक, कुछ जियो यूजर्स ने दावा किया है कि उनके अकाउंट में 2GB डेटा फ्री में क्रेडिट कर दिया गया है.

  • 3/7

जियो अकाउंट्स में ये पैक रैंडम बेसिस में क्रेडिट किया गया है. इसके लिए कोई पैटर्न नहीं रखा गया है कि ये डेटा किसे मिलेगा और किसे नहीं. ऐसे में आपको ये डेटा मिला है या नहीं. ये चेक करने के लिए आपको मैनुअल तरीका अपनाना होगा.

Advertisement
  • 4/7

फ्री डेटा पैक चेक करने के लिए ग्राहकों को माय जियो ऐप में माय प्लान्स सेक्शन में जाना होगा. 

  • 5/7

ध्यान देने वाली बात ये है कि इस पैक में जो डेटा दिया जा रहा है वो आपके मौजूदा डेटा के साथ दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि आपके पास 349 रुपये वाला प्रीपेड प्लान है, जिसमें 3GB डेली डेटा जिया जाता है.

  • 6/7

तो जियो डेटा पैक के साथ अब आपको रोज 5 दिन तक 5GB डेटा मिलेगा. साथ ही कॉलिंग और SMS के फायदे मिलेंगे ही.

Advertisement
  • 7/7

इसके अलावा आपको बता दें जियो ने हाल ही में अपने 98 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान को बंद कर दिया है. अब ये प्लान कंपनी की वेबसाइट और मायजियो ऐप में लिस्टेड नहीं है. साथ ही इसे थर्ड पार्टी रिचार्ज प्लेटफॉर्म्स से भी हटा दिया गया है.

Advertisement
Advertisement