सिक्योरिटी कॉन्फ्रेंस Def Con में उन्होंने इस केबल को बेचा है और वो इस केबल को बेचने क लिए सिक्योरिटी प्रोडक्ट स्टोर Hak5 के साथ काम कर रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई है कि वो इसे 100 डॉलर में बेच सकेंगे.
माइक ग्रोवर के मुताबिक उन्होंने आम लाइटनिंग केबल जैसे दिखने वाले इस लाइटनिंग केबल में सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर छुपा रखा है. इसके अंदर वायरलेस ऐक्सेस प्वॉइंट है जिसे उन्होंने USB कनेक्टर में फिट किया है.
माइक ग्रोवर सिक्योरिटी रिसर्चर द्वारा बनाए गए इस लाइटनिंग केबल को जैसे ही कंप्यूटर में आप प्लग करेंगे ये आपके कंप्यूटर के लॉग इन डीटेल्स चोरी कर लेगा और खतरनाक सॉफ्टवेयर इंस्टॉल कर देगा. इसके जरिए टार्गेट कंप्यूटर की संवेदनशील जानकारियां हैकर तक पहुंच सकती हैं.
उन्होंने इस केबल का नाम O.MG केबल रखा है. एक ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि इसे बनाने में उन्हें काफी समय लगा है और इस पर वो काफी पहले से ही काम कर रहे हैं. एक वीडियो भी उन्होंने पोस्ट किया है जिसमें इस केबल का डेमो दिया गया है.
इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे वो एक मैकबुक में इस केबल को कनेक्ट करते ही उस मैकबुक का लॉग इन क्रेडेंशियल (पासवर्ड) उनके ईमेल पर आ जाता है.
MG ने कहा है कि इस तरह के केबल दशकों से हैं, लेकिन इसे NSA जैसी एजेंसियों यूज करती हैं. लेकिन इसे बनाने के लिए काफी कम रिसोर्स की जरूरत पड़ी है.