Advertisement

टेक्नोलॉजी

Samsung ने तीन नए प्रोग्राम किए लॉन्च, ग्राहकों को मिलेंगे ये ऑफर्स

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST
  • 1/6

Samsung ने अपने ऑनलाइन स्टोर पर तीन नए प्रोग्राम की घोषणा की है. इन प्रोग्राम के नाम सैमसंग रिफेरल प्रोग्राम, सैमसंग स्टूडेंट प्रोग्राम और सैमसंग शॉप 20K एडवांटेज हैं. कंपनी ने जानकारी दी है कि इन प्रोग्राम्स के तहत Samsung.com विजिट करने वाले ग्राहकों को ऑफर्स दिए जाएंगे.

  • 2/6

सैमसंग रिफेरल प्रोग्राम:

रिफेरल प्रोग्राम के जरिए ग्राहक सैमसंग की वेबसाइट के जरिए स्मार्टफोन्स और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स की रेंज पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को 8 प्रतिशत तक छूट प्राप्त करने में मदद कर पाएंगे. इस प्रोग्राम के जरिए रिफेरल बेनिफिट्स 1,500 रुपये तक के वाउचर के रूप में मिलेंगे. इसके लिए रिफर किए गए पर्सन को एक सक्सेसफुल ट्रांजैक्शन करना जरूरी है. ये स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और वियरेबल समेत 15 से डिवाइसेज पर लागू होगा.

  • 3/6

सैमसंग स्टूडेंट प्रोग्राम:

सैमसंग की वेबसाइट में स्टूडेंट्स के लिए खास तौर पर बनाए गए स्टोर के जरिए स्टूडेंट्स को स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, वियरेबल्स और ऐक्सेसरीज की एक बड़ी रेंज का सीधा ऐक्सेस मिलेगा. ये प्रोडक्ट्स स्टोर में डिस्काउंट के साथ उपलब्ध होंगे. साथ ही यहां कॉम्प्लिमेंट्री इंश्योरेंस, ईजी एक्सचेंज ऑफर और आसान EMI ऑप्शन्स भी मिलेंगे.

Advertisement
  • 4/6

इस स्टोर को ऐक्सेस करने के लिए स्टूडेंट्स को ऑफिशियल कॉलेज ईमेल ID की जरूरत होगी या स्टूडेंट क्रेडेंशियल वेरिफिकेशन एजेंसी द्वारा ऑथोराइज्ड होना जरूरी होगा.

  • 5/6

सैमसंग शॉप 20K एडवांटेज:

ये ऑफर एंड्रॉयड और iOS पर उपलब्ध सैमसंग शॉप ऐप पर काम करेगा. ये अगस्त 2020 से शुरू होगा और ग्राहकों को 20,000 रुपये की टोटल वैल्यू के 10 शॉपिंग वाउचर अनलॉक करने का मौका देगा. कंपनी के मुताबिक, ग्राहकों को अपने कॉन्टैक्ट डिटेल के साथ सैमसंग शॉप ऐप में रजिस्टर करना होगा.

  • 6/6

यहां स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स, टीवी, फ्रिज, माइक्रोवेव्स, वॉशिंग मशीन, स्मार्टवॉच, ऐक्सेसरीज, ट्रू वायरलेस ऑडियो और Harman/JBL प्रोडक्ट्स सभी के लिए एक वाउचर होगा. सैमसंग ने कहा है कि हर वाउचर 365 दिन के लिए वैलिड होगा और इसमें ट्रांजैक्शन की वैल्यू के हिसाब से 2,000 रुपये तक शॉपिंग बेनिफिट मिलेगा.

Advertisement
Advertisement
Advertisement