इस सेल में खरीदारी करने पर 10,000 रुपये तक का OYO वाउचर भी मिलेगा. सैमसंग के पुराने स्मार्टफोन एक्स्चेंज करके आपको अच्छी कीमत मिलेगी और आप नया स्मार्टफोन भी खरीद पाएंगे.
Samsung Blue Fest के दौरान सैसमंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से लेकर बजट सेग्मेंट के डिवाइस पर छूट मिलेगी. इसके अलावा Smart TV पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.
Galaxy Note 10, Galaxy S10+, Galaxy A9, Galaxy A80 जैसे स्मार्टफोन्स पर डिस्काउंट दिया जाएगा. हालांकि ये लिमिटेड पीरियड ऑफर है. Galaxy M Series का स्मार्टफोन भारत में काफी पॉपुलर है और इस पर भी डिस्काउंट दिया जाएगा.
सैमसंग के मुताबिक Smart 7 in 1 32 इंच की टीवी 17,990 रुपये है. Harman Kardon के Infinity सीरीज के इयरफोन्स पर 65% तक की छूट मिलेगी.