साउथ कोरियन टेक कंपनी Samsung ने भारत में Galaxy M31s लॉन्च कर दिया है. भारत में Galaxy M सीरीज पॉपुलर है और कंपनी लगातार इनके मॉडल्स में विस्तार कर रही है.
Galaxy M31s को दो मेमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. 6GB रैम और 128GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये है. जबकि 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 21,499 रुपये में खरीद सकते हैं. बिक्री 6 अगस्त से शुरू होगी और इसे सैमसंग की वेबसाइट और ऐमेज़ॉन सहित चुनिंदा रीटेल स्टोर्स से खरीद सकते हैं.
Galaxy M31s में Android 10 बेस्ड सैमसंग का कस्टम यूजर इंटरफेस दिया गया है. इस फोन की बैटरी 6,000mAh की है और इसके साथ कंपनी 25W का फास्ट चार्जर दे रही है. ये फोन दो कलर वेरिेएंट्स - मिराज ब्लू और मिराज ब्लैक में लॉन्च किया गया है.
Galaxy M31s में फोटॉग्रफी के लिए चार रियर कैमरे दिए गए हैं. प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, दूसरा 12 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा दो 5-5 मेगापिक्सल के लेंस दिए गए हैं. सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. कैमरा में सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिया जाने वाला सिंगल टेक फीचर भी दिया गया है.
कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफ़ोन में USB Type C का सपोर्ट है. फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. इसके अलावा फेस अनलॉक का भी सपोर्ट है जो फ्रंट कैमरा बेस्ड है. ये फोन रिवर्स चार्जिंग भी सपोर्ट करता है.
कंपनी ने दावा किया है कि ये 4K रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है. यहां तक की सेल्फी कैमरे से भी 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
सैमसंग इंडिया के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट असिम वारसी ने कहा है कि Galaxy M31s के साथ कंपनी यंग कंज्यूमर्स के बीच कैमरा एक्स्पीरिएंट को रीडिफाइन करना चाहती है. उन्होंने कहा है कि 64 megapixel इंटेली कैम और सिंगल टेक फीचर के साथ मिड सेग्मेंट में ये कैमरा परफॉर्मेंस में ये बेंचमार्क सेट करेगा.