Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp में जल्द आ सकता है ये फीचर, प्राइवेसी के लिए खास

aajtak.in
  • 08 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 8:52 PM IST
  • 1/7

लंबे समय से वॉट्सऐप एक नए एक्सपायरिंग मैसेज फीचर पर काम कर रहा है, जिसकी मदद से यूजर्स किसी भेजे गए मैसेज को पूरी तरह से डिलीट कर पाएंगे. यानी डिलीट होने जाने के बाद उसका कोई निशान बाकी नहीं रहेगा और ये तय समय के बाद खुद ही गायब हो जाएगा. अब एक रिपोर्ट में इस ओर इशारा किया गया है कि ये फंक्शन जल्द ही यूजर्स तक पहुंच सकता है. ये प्राइवेसी पसंद लोगों को ज्यादा रास आएगा.

  • 2/7

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप ने इस फीचर में इंप्रूवमेंट्स किए हैं और ये अलग से पैनल ऐड किया है. जो कि ये बताता है कि ये फंक्शन कैसे काम करता है. एक पुराने ब्लॉग पोस्ट में पब्लिकेशन ने बताया था कि कंपनी एक्सपायरिंग मैसेज फीचर को 'ऑन' या 'ऑफ' ऑप्शन बटन के तौर पर इंप्लीमेंट कर रही थी. जहां फीचर क्या करता है इस बारे में एक लाइन का डिस्क्रिप्शन भी था.

  • 3/7

अब फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने इस फीचर को पहले से बेहतर किया है और एक अलग पैनल ऐड किया है. जहां से यूजर्स वास्तव में गायब होने वाले भेजने वाले मैसेज भेज पाएंगे उस विंडो में जाने से ये पहले पैनल यूजर्स को इस फीचर की पूरी डिटेल बताता है.

Advertisement
  • 4/7

पैनल में दी गई डिटेल से ये पता चलता है कि कोई भी यूजर चैट में एक्सपायरिंग मैसेज फीचर को ऑन या ऑफ कर पाएगा. हालांकि, ग्रुप्स में इस फीचर का अधिकार एडमिन के पास होगा. वहीं, एक्सपायरिंग मैसेज फीचर के तहत भेजे मीडिया फाइल्स वहां से गायब जरूर हो जाएंगे, लेकिन मैसेज एक्सपायर होने से पहले इमेज या वीडियो यूजर के फोन में सेव हो सकते हैं.

  • 5/7

इसके साथ ही एक्सप्लेनेशन पैनल में ये भी बताया गया है कि किसी एक्पायरिंग मैसेज का स्क्रीनशॉट लेकर सेव किया जा सकता है. साथ ही वॉट्सऐप के दूसरे मैसेजेस की ही तरह ये भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड होंगे.

  • 6/7

फिलहाल ये तो साफ तौर पर नहीं कहा जा सकता कि ये फीचर कब तक यूजर्स को मिलेगा. लेकिन चूंकि कंपनी ने इसमें बदलाव किया है, यानी इस फीचर पर तेजी से काम किया जा रहा है. ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही यूजर्स इसे इस्तेमाल कर पाएंगे.

Advertisement
  • 7/7

आपको बता दें Signal और Telegram जैसे ऐप्स पर ये फीचर पहले से ही उपलब्ध है. जहां यूजर्स अपनी मर्जी से 1 सेकेंड से लेकर 1 हफ्ते तक की ड्यूरेशन के साथ ये तय कर सकते हैं कि उनका मैसेज कब गायब होगा.

Advertisement
Advertisement