Advertisement

टेक्नोलॉजी

Twitter अटैक यंग हैकर फ्रेंड्स का काम, रिपोर्ट में दावा

aajtak.in
  • 18 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 8:02 PM IST
  • 1/6

इस हफ्ते हाई-प्रोफाइल ट्विटर अकाउंट्स की हुई हैकिंग में शामिल हैकर्स काफी यंग थे, जिनका किसी स्टेट या ऑर्गेनाइज्ड क्राइम से कोई लिंक नहीं है. ये जानकारी न्यूज एजेंसी AFP ने न्यू यॉर्क टाइम्स के हवाले से दी है.

  • 2/6

इस अटैक की जांच ट्विटर और फेडरल पुलिस कर रही है. टाइम्स के मुताबिक इस अटैक की शुरुआत प्लेटफॉर्म Discord पर हैकर्स फ्रेंड्स के बीच आपस में हंसी-मजाक वाले मैसेज भेजने से हुई थी. Discord गेमर्स के बीच एक पॉपुलर चैट सर्विस है.

  • 3/6

टाइम्स ने कहा है कि उसने हैकिंग में शामिल चार लोगों के इंटरव्यू किए हैं. इन शामिल हैकर्स ने पेपर के साथ हैकिंग से जुड़े लॉग्स और स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं.

Advertisement
  • 4/6

पेपर ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि इंटरव्यू से ये पता चलता है कि ये अटैक रूस जैसे किसी एक देश या किसी एक हैकर्स के ग्रुप का काम नहीं था. बल्कि ये यंग लोगों द्वारा की गई हैकिंग है. इसमें से एक ने बताया कि वो अपनी मां के साथ घर पर रहता है और ये एक दूसरे को @y या @6 जैसे किसी एक लेटर या नंबर वाले असामान्य स्क्रीन नेम रखने के जुनून के चलते जानते हैं.

  • 5/6

ट्विटर ने एक ट्वीट में जानकारी दी है कि अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इस अटैक में करीब 130 अकाउंट्स टागरेट किए गए थे.

  • 6/6

आपकी जानकारी के लिए बता दें बीते बुधवार को बराक ओबामा और बिल गेट्स समेत दुनिया के कई दिग्गजों के ट्विटर अकाउंट को हैक कर लिया गया था. अकाउंट हैक करने के बाद सभी अकाउंट्स से ट्वीट कर बिटकॉइन के रूप में पैसा मांगा जा रहा था. इस बड़ी घटना के बाद से जांच जारी है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement