Advertisement

टेक्नोलॉजी

Twitter में फिर से बड़ा बदलाव, ब्लू-गोल्ड टिक के आगे नजर आने लगा ये बॉक्स, जानें डिटेल्स

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 20 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 9:47 AM IST
  • 1/6

Twitter में रोज कुछ ना कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. अब Twitter ने एक बैज जारी करना शुरू कर दिया है. कंपनी के इस फीचर से सरकार और मल्टीलेट्रल अकाउंट को आसानी से पहचाना जा सकता है. इसके अलावा कंपनी सेलेक्टेड बिजनेस को के लिए भी स्क्वायर एफिलिएशन दे रही है. 

  • 2/6

नए बैज Twitter Blue लीगेसी के लिए ब्लू और बिजनेस के लिए गोल्ड मार्क के साथ दिए जा रहे हैं. Twitter ने कहा है कि नए बैज यूजर्स के लिए अकाउंट के नेचर को पहचानना आसान हो जाएगा. कंपनी लगातार नए फीचर्स के साथ एक्सपेरिमेंट्स कर रही है. 

  • 3/6

बैज को Twitter Blue सब्सक्रिप्शन के साथ ही उपलब्ध करवाया जा रहा है. हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि सरकार के ऑफिशियल अकाउंट और स्पोक्सपर्सन को भी प्लेटफॉर्म पर बैज के लिए किसी प्लान की जरूरत होगी या नहीं. 

Advertisement
  • 4/6

Twitter ने नए फीचर को लेकर एक ब्लॉग पोस्ट शेयर किया है. इसमें Twitter Blue for Business की घोषणा की गई है. जैसा की नाम से ही साफ है सब्सक्रिप्शन को बिजनेस के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा. हालांकि, प्राइसिंग और एलिजिबलिटी डिटेल्स फिलहाल साफ नहीं है. 

  • 5/6

Twitter Blue for Business के तौर पर कंपनी किसी को भी अफिलिएट इंडिवजुअल, बिजनेस और ब्रांड को अकाउंट के साथ लिंक कर सकती है. जब कंपनी ऐसा करेगी तो अफिलिएट अकाउंट को एक छोटा सा बैज मिलेगा. इसमें उनके ब्लू या गोल्ड चेकमार्क के सामने कंपनी की प्रोफाइल फोटो दिखेगी. 

  • 6/6

दूसरे शब्दों में कहे तो कंपनी की प्रोफाइल फोटो स्क्वायर बॉक्स में दिखेगी. जबकि कर्मचारी के अकाउंट पर भी एक छोटा सी प्रोफाइल पिक्चर दिखेगी. अगर कोई यूजर उस बॉक्स पर क्लिक करेगा तो उसको कंपनी के मेन हैंडस पर रिडायरेक्ट किया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement
Advertisement