ई-कॉमर्स वेबसाइट Amazon पर वीवो कार्निवल सेल जारी है. इस दौरान ढेरों वीवो स्मार्टफोन्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. सेल की शुरुआत सोमवार यानी 16 मार्च को हुई थी और ये 19 मार्च तक जारी रहेगी.
वीवो द्वारा ऐमेजॉन पर Vivo-Y सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इन स्मार्टफोन्स में Vivo Y11, Vivo Y12, Vivo Y15 और Vivo Y19 का नाम शामिल है. Vivo Y91i पर भी तीन महीने तक के लिए नो-कॉस्ट EMI का ऑफर दिया जा रहा है.
Vivo U सीरीज की बात करें तो सेल में Vivo U20 के 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट को 10,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. वहीं, 6GB इसके 6GB + 64GB वेरिएंट को 11,990 रुपये में सेल किया जा रहा है. इसी तरह पुराने मॉडल Vivo U10 के 3GB रैम + 32GB स्टोरेज वेरिएंट की बिक्री 8,990 रुपये में हो रही है. इसके साथ नो-कॉस्ट EMI का ऑफर भी दिया जा रहा है.
Vivo S-सीरीज की बात करें तो Vivo S1 और इसके अपर वेरिएंट Vivo S1 Pro पर भी डिस्काउंट का लाभ ग्राहकों को दिया जा रहा है. S1 Pro के सिंगल 8GB + 128GB वेरिएंट को नो-कॉस्ट EMI और एडिशनल एक्सचेंज ऑफर के साथ 18,990 रुपये में सेल किया जा रहा है.
S1 की बात करें तो इसका 4GB + 128GB वेरिएंट सेल में 15,990 रुपये में और 6GB + 64GB वेरिएंट 17,990 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है. इसका 6GB + 128GB वेरिएंट सेल में 16,990 रुपये में उपलब्ध है. यहां नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.
जैसा कि हमने ऊपर बताया Amazon की सेल में Vivo-Y सीरीज के स्मार्टफोन्स पर 6 महीने तक नो-कॉस्ट EMI का ऑप्शन भी दिया जा रहा है. इसमें Vivo Y11, Vivo Y12, Vivo Y15 और Vivo Y19 का नाम शामिल है. इसी तरह ग्राहक चुनिंदा क्रेडिट कार्ड्स के साथ एडिशनल इंस्टैंट डिस्काउंट का भी लाभ ले सकते हैं.
अंत में आपको बता दें कि Vivo V17 के 8GB + 128GB वेरिएंट को सेल में 22,990 रुपये में उपलब्ध कराया गया है.