Advertisement

टेक्नोलॉजी

Vodafone-Idea: 10 करोड़ कस्टमर्स को फ्री टॉकटाइम, बढ़ेगी वैलिडिटी

aajtak.in
  • 31 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST
  • 1/8

भारतीय टेलीकॉम कंपनी Vodafone Idea ने अपने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि ऐसा कम इनकम वाले लोगों के लिए किया जा रहा है.

  • 2/8

कंपनी के मुताबिक फीचर फोन यूजर्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा. जिन यूजर्स की वैलिडिटी इससे पहले खत्म हो रही है जाहिर है उन्हें ही इस स्कीम का फायदा मिलेगा.

  • 3/8

कंपनी ने कहा है कि प्रीपेड यूजर्स के अकाउंट में 10 रुपये दिए जाएंगे ताकि कोरोना वायरस की वजह से हुए लॉकडाउन में भी वो अपने लोगों के साथ कनेक्टेड रह सकें. वोडाफोन के अलावा भारती एयरटेल ने भी इसी तरह का ऐलान किया है. एयरटेल ने भी अपने प्रीपेड यूजर्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल तक बढ़ाया है और यूजर्स के अकाउंट में 10 रुपये देने का वादा भी किया है.

Advertisement
  • 4/8

वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'COVID-19 आउटब्रेक की वजह से लोग प्रभावित हो रहे हैं, खास तौर पर वैसे लोग जिनकी आमदनी कम है और वो प्रीपेड कस्टमर्स हैं, फीचर फोन यूज करते हैं. इन कस्टमर्स को इस दौरान कोई मुश्किल न हो, इसलिए कम आमदनी वाले फीचर फोन यूजर्स की वैलिडिटी को 17 अप्रैल 2020 तक के लिए बढ़ाया जा रहा है.

  • 5/8

वोडाफोन आइडिया के 10 करोड़ फीचर फोन प्रीपेड यूजर्स को इसका फायदा मिल सकेगा. अगर इससे पहले किसी यूजर की वैलिडिटी खत्म हो रही है तो उन्हें रिचार्ज कराने की जरूरत नहीं होगी.

  • 6/8

वोडाफोन-आईडिया ने एक स्टेटमेंट में कहा है कि 10 रुपये के टॉकटाइम को सभी योग्य कस्टमर्स के अकाउंट में जितना जल्दी हो सकेगा उतना जल्दी दिया जाएगा. आने वाले एक से दो दिन में टॉकटाइम मिलने की उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
  • 7/8

कंपनी ने ये भी कहा है कि नेटवर्क टीम दिन रात काम कर रही है ताकि ये सुनिश्चित किया जा सके कि लोगों को बिना रुकावट के कनेक्टिविटी मिलती रहे.

  • 8/8

वोडाफोन आइडिया के मार्केटिंग डायरेक्टर ने कहा है कि ये टॉकटाइम खास कर उन लोगों को फायदा पहुंचाएगा जो डेली वेज पर काम करते हैं और जो माइग्रेंट वर्कर हैं. क्योंकि उनकी जिंदगी लॉकडाउन की वजह से ज्यादा प्रभावित हो रही है.

Advertisement
Advertisement