Advertisement

टेक्नोलॉजी

Voda-Idea का नया प्रीपेड प्लान, रोज 2GB डेटा, 84 दिन की वैलिडिटी

aajtak.in
  • 29 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 7:48 PM IST
  • 1/6

Vodafone-Idea ने एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है. इस प्लान के तहत हर दिन 2GB डेटा दिया जाएगा. इस प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की होगी.

  • 2/6

वोडाफोन-आईडिया के 819 रुपये के इस प्लान की बात करें तो इसके तहत अनलिमिटेड लोकल और STD कॉल्स दिए जाएंगे. इसके साथ ही इसमें 100 लोकल और नेशनल एसएमएस दिए जाएंगे.

  • 3/6

819 रुपये के इस प्लान में कंपनी 999 रुपये के वैल्यू वाला zee5 का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन भी दे रही है. वोडाफोन का ये प्लान फिलहाल दिल्ली सर्कल के लिए ही उपलब्ध होगा.

Advertisement
  • 4/6

गौरतलब है कि वोडाफोन-आईडिया के पास इस तरह का 699 रुपये में भी एक प्लान है. इसके तहत कंपनी 2GB डेटा देती है. लेकिन ऑफर के तहत फिलहाल 2GB के साथ 2GB डेटा दे रही है. हालांकि, ये ऑफर लिमिटेड पीरियड है.

  • 5/6

हाल ही में वोडाफोन ने हाल ही में दो नए पोस्टपेड प्लान्स लॉन्च किए गए हैं. इनमें 899 रुपये और 699 रुपये के दो प्लान्स शामिल हैं. ये रेड टुगेदर प्लान्स फ़ैमिली को फ़ोकस करके पेश किए गए हैं. इसके तहत 4 लोग 1 ही कनेक्शन के साथ चलाए जा सकते हैं.

  • 6/6

इस फ़ैमिली पोस्टपेड प्लान में प्राइमरी यूज़र के लिए 70GB डेटा है. जबकि दूसरे सभी यूजर्स के लिए 30GB डेटा अलॉट किया गया है. इसके साथ डेटा रॉलओवर का भी ऑप्शन है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement