Advertisement

टेक्नोलॉजी

Vodafone के ये दो नए प्लान हुए लॉन्च, रोज मिलेगा 3GB डेटा

aajtak.in
  • 21 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/7

टेलीकॉम ऑपरेटर वोडाफोन ने दो नए प्रीपेड प्लान को भारत में लॉन्च किया है. ये प्लान्स 558 रुपये और 398 रुपये के हैं. फिलहाल 558 रुपये वाला मध्य-प्रदेश में उपलब्ध कराया गया है.  इस प्लान में ग्राहकों को रोज 3GB हाई स्पीड डेटा मिलेगा. इसकी वैलिडिटी 56 दिनों की है.

  • 2/7

इसी तरह 398 रुपये वाले प्लान को केवल मुंबई और मध्य-प्रदेश सर्किल में उपलब्ध कराया गया है और इसमें भी रोज  3GB हाई स्पीड डेटा ही मिलेगा, हालांकि इसकी वैलिडिटी 28 दिनों की रखी गई है. साथ ही कंपनी ने 19 रुपये वाले सस्ते प्रीपेड प्लान में भी बदलाव किया है. अब इसमें पहले से ज्यादा डेटा मिलेगा. 

  • 3/7

वोडाफोन के नए 558 रुपये वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात करें तो इसमें किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा और रोज 100SMS ग्राहकों को मिलेगा. साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को 499 रुपये की कीमत वाला एक साल का वोडाफोन प्ले सब्सक्रिप्शन और 999 रुपये की कीमत वाला एक-साल का Zee5 सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा. जैसा कि हमने ऊपर बताया ये प्लान फिलहाल केवल मध्य-प्रदेश सर्किल में ही ऑफर किया गया है.

Advertisement
  • 4/7

अब दूसरे प्लान यानी 398 रुपये वाले प्रीपेड प्लान की बात करें तो इसमें ग्राहकों को रोज 3GB हाई-स्पीड डेटा, अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100SMS मिलेगा. हालांकि इस प्लान की वैलिडिटी महज 28 दिनों की है. ये प्लान मध्य-प्रदेश के अलावा मुंबई सर्किल में भी वैलिड है.

  • 5/7

ध्यान देने वाली बात ये है कि वोडाफोन की वेबसाइट में मुंबई सर्किल में 398 रुपये वाले प्लान को 56 दिनों के साथ लिस्ट किया गया है. ऐसे में ये संभव है कि कंपनी से लिखने में कोई गलती हो गई हो. इन दोनों नए प्लान्स को कंपनी की वेबसाइट पर देखा जा सकता है.

  • 6/7

इसके अलावा आपको बता दें वोडाफोन ने अपने 19 रुपये वाले प्लान में भी बदलाव किया है. अब इस प्लान में 150MB की जगह 200MB डेटा मिलेगा.

Advertisement
  • 7/7

साथ ही इस प्लान में किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग भी मिलती है. इसकी वैलिडिटी मात्र 2 दिनों की है.

Advertisement
Advertisement