Advertisement

टेक्नोलॉजी

Vu ने भारत में लॉन्च किए 2 Smart TV, कीमत 12,999 रुपये से शुरू

aajtak.in
  • 22 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST
  • 1/8

Vu Televisions ने भारत में नए Smart TV लॉन्च किए हैं. कंपनी ने दो नए स्मार्ट टीवी पेश किए हैं. इनमें से एक 32 इंच का है, जबकि दूसरा 43 इंच का है. कीमत की शुरुआत 12,999 रुपये से है.

Vu Televisions की बात करें तो इस कंपनी का हेडक्वॉर्टर मुंबई में है, लेकिन कंपनी की शुरुआत अमेरिका के कैलिफोर्निया में हुई थी.

  • 2/8

43 इंच मॉडल की कीमत 21,999 रुपये है. कंपनी के मुताबिक इन स्मार्ट टीवी की बिक्री ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर 23 जून से शुरू हो रही है. 

32इंच वेरिएंट HD है, जबकि 42 इंच वेरिएंट फुल एचडी है.   इन स्मार्ट टीवी के जरिए कंपनी Realme के बजट टीवी को टार्गेट करना चाहती है.

  • 3/8

दूसरे स्मार्ट टीवी की तरह ही आप इसमें OTT ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि यहां IPS स्क्रीन यूज की गई है यानी ये LED TV की कैटिगरी में नहीं आते.  

Advertisement
  • 4/8

Vu के नए स्मार्ट टीवी की बात करें तो ये Android बेस्ड हैं और इनमें Android 9.0 दिया गया है. कंपनी ने इसमें कुछ प्री इंस्टॉल्ड OTT ऐप्स भी दिए हैं .

  • 5/8

दोनों ही स्मार्ट टीवी में बिल्ट इन गूगल क्रोमकास्ट फीचर है यानी आप अपने स्मार्टफोन के ऐप्स को टीवी पर कास्ट कर सकेंगे. इसके अलावा इसमें Apple AirPlay का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • 6/8

Vu Cinema Smart TV सीरीज के इन मॉडल्स में 40W डॉल्बी ऑडियो ट्यूनिंग वाला स्पीकर सिस्टम दिया गया है जो साउंड बार के तर्ज पर है. आप इस टीवी को आईफोन और एंड्रॉयड फोन से कनेक्ट कर सकते हैं.

Advertisement
  • 7/8

इन दोनों मॉडल में कनेक्टिविटी के लिए HDMI पोर्ट, USB पोर्ट, RCA पोर्ट और LAN सपोर्ट सहित Bluetooth 5.0 और WiFi दिया गया है. खास बात ये है कि इन टीवी के रिमोट में Google Assistant का सपोर्ट भी है.

  • 8/8

Vu के इन स्मार्ट टीवी के हार्डवेयर की बात करें तो इनमें 64 बिट का क्वाड कोर प्रोसेसर है. इनमें 1GB रैम है और 8GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है.  

Advertisement
Advertisement