Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp में आया कॉल वेटिंग फीचर, साथ ही जुड़े ये प्राइवेसी फीचर

aajtak.in
  • 06 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:26 PM IST
  • 1/7

WhatsApp में डार्क मोड आने की खबरें लगातार आ रही हैं. फिलहाल ये फीचर टेस्टिंग में है, लेकिन इससे पहले कुछ नए फीचर्स जुड़ रहे हैं. इन फीचर्स में से एक Call Waiting भी है. फिलहाल एंड्रॉयड के लिए ये फीचर्स दिया जा रहा है. इससे पहले ही ये फीचर iOS के लिए जारी किया गया था.

  • 2/7

इससे पहले तक WhatsApp कॉलिंग के दौरान अगर कोई दूसरा कॉल करता है तो कॉल वेटिंग का ऑप्शन नहीं है. लेकिन अब कॉल वेटिंग का नोटिफिकेशन मिलेगा. हालांकि अब भी ये प्रावधान है कि अगर आप किसी को वॉट्सऐप कॉल कर रहे हैं और वो भी उस समय किसी से बात कर रहे हैं तो कॉलर को ये बताया जाता है कि यूजर बिजी है.

  • 3/7

WhatsApp ने शुरुआत में Call Waiting का ये फीचर iOS यूजर्स के लिए जारी किया था. WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.19.357 में कॉल वेटिंग का फीचर जारी कर दिया है.

Advertisement
  • 4/7

इस फीचर को अपने स्मार्टफोन में पाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर पर जा कर अपना WhatsApp ऐप अपडेट कर सकते हैं. WhatsApp के इस नए एंड्रॉयड अपडेट में प्राइवेसी को लेकर भी कुछ बदलाव हुए हैं.

  • 5/7

WhatsApp के अपडेट  के चेंजलॉग में लिखा है कि नई प्राइवेसी सेटिंग्स के तहत अब यूजर्स ये तय कर सकते हैं कि कौन उन्हें ग्रुप में ऐड कर सकता है.

  • 6/7

इसके साथ ही फिंगरप्रिंट अनलॉक भी एंड्रॉयड के लिए जारी कर दिया गया है. ये फीचर्स पहले से ही आ गए थे, लेकिन अब ये फाइनल बिल्ड के साथ सभी यूजर्स को मिलेंगे.

Advertisement
  • 7/7

डार्क मोड का जहां तक सवाल है तो इसकी टेस्टिंग चल रही है. डार्क मोड के साथ एक बैटरी सेवर का भी ऑप्शन दिया जाएगा. इसके साथ ही ऑटो डार्क मोड का भी सपोर्ट दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement