इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने हाल ही में बायोमैट्रिक ऑथेन्टिकेशन फीचर की शुरुआत की थी. पहले कंपनी ने iPhone यूजर्स के लिए फिंगरप्रिंट और फेस आईडी का सपोर्ट दिया. अब कंपनी एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए भी इसी तरह का फीचर लाने की तैयारी में है.
WhatsApp के लेटेस्ट Beta Version 2.19.221 में ये फीचर दिया गया है. इस बीटा बिल्ड के जरिए यूजर्स अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर एनेबल कर सकते हैं.
WhatsApp यूज करते हैं और आपके पास एंड्रॉयड स्मार्टफोन है तो आप इसे ऐक्टिवेट कर सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपके पास beta version 2.19.221 होना जरूरी है.
WhatsApp की सेटिंग्स में जाकर Account पर टैप करें, यहां से Privacy और फिंगरप्रिंट अनलॉक को टैप करें. आपको बता दें कि ये फीचर Android Marshmallow और इससे ऊपर के वर्जन पर हैं. फिंगरप्रिंट स्कैनर के जरिए आप अपने वॉट्सऐप को सिक्योर कर लें.
अगर आपको ये फीचर नहीं मिला है तो वॉट्सऐप अपडेट करने की कोशिश करें. फिर भी नहीं आया है तो आप इसके लिए इंतजार कर सकते हैं.