JioPhone के वॉट्सऐप में जल्द ही स्टेटस फीचर आने वाला है. ये जानकारी एक रिपोर्ट के हवाले से मिली है. फिलहाल ये 'गोल्ड मास्टर' स्टेज में है, यानी ये फीचर KaiOS में जारी किए जाने के लिए तैयार है. जियोफोन KaiOS पर चलता है, जो वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब जैसे ऐप्स सपोर्ट करता है.
WhatsApp में इंजीनियर Joe Grinstead ने एंड्रॉयड सेंट्रल के साथ एक इंटरव्यू में अपकमिंग फीचर के बारे में जानकारी दी है. Grinstead ने ये भी कहा कि टीम KaiOS पर वॉट्सऐप के लिए और कई फीचर्स पर काम कर रही है. एंड्रॉयड या iOS में मौजूद वॉट्सऐप की तुलना में इस ऐप में कई कमियां हैं. हालांकि, जल्द ही इसमें नए फीचर्स आने वाले हैं.
वॉट्सऐप ने साल 2017 में स्टेटस फीचर की शुरुआत की थी. इस फीचर के जरिए यूजर्स फोटोज और वीडियोज को अपलोड कर सकते हैं, जो 24 घंटों के लिए रहेगा.
वॉट्सऐप ने अपने स्टेटस फीचर के लिए फेसबुक को भी सिंक कर लिया है. ऐसे में यूजर्स द्वारा वॉट्सऐप स्टेटस में शेयर किए कंटेंट को फेसबुक स्टोरीज बनाना आसान होता है. फेसबुक स्टेटस सेक्शन के जरिए वॉट्सऐप में विज्ञापन भी लाने की तैयारी कर रहा है.
KaiOS पर वॉट्सऐप में बेसिक फीचर्स मिलते हैं. यूजर्स चैट करने के अलावा फोटोज, वीडियोज, कॉन्टैक्ट और लोकेशन भी भेज सकते हैं.
साथ ही ये UPI-बेस्ड पेमेंट फीचर और वॉयस मैसेज को भी सपोर्ट करता है. Grinstead ने कहा कि KaiOS यूजर्स द्वारा वॉयस मैसेजिंग फीचर काफी इस्तेमाल किया जाता है. क्योंकि ये T9 कीबोर्ड में टाइप करने से ज्यादा आसान लगता है. KaiOS वर्जन भी एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड है.
वॉट्सऐप द्वारा KaiOS वर्जन में वॉयस कॉलिंग फीचर को भी पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है. हालांकि, इसे लाने में वॉट्सऐप को थोड़ी मुश्किल आ रही है. ऐसे में ये साफ नहीं है कि ये फीचर कब जारी किया जाएगा.