Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp ने WHO के साथ मिल कर लॉन्च किया नया स्टिकर पैक

aajtak.in
  • 22 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 2:56 PM IST
  • 1/6

इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp ने WHO के साथ मिल कर एक नया स्टिकर पैक लॉन्च किया है. ये स्टिकर्स कोरोना महामारी को लेकर चल रहे स्टे होम थीम पर है.

  • 2/6

कंपनी ने कहा है कि 18 महीने पहले वॉट्सऐप स्टिकर्स लॉन्च किए गए थे और तब से अब तक ये काफी तेजी से पॉपुलर हुए हैं.  गौरतलब है कि थर्ड पार्टी ऐप्स भी वॉट्सऐप स्टिकर्स बनाने का फीचर देते हैं, लेकिन ये पैक कंपनी की तरफ से ऑफिशियल जारी किया गया है.

  • 3/6

WhatsApp ने एक स्टेटमेंट में कहा है, 'WHO के साथ मिल कर Together at Home स्टिकर पैक लॉन्च को लेकर हम काफी उत्साहित हैं. COVID-19 महामारी के समय ये लोगों को एक दूसरे के साथ कनेक्टेड रहने में मदद करेंगे'

Advertisement
  • 4/6

WhatsApp ने उम्मीद जताई है कि ये स्टिकर्स खास कर उन लोगों को पंसद आएंगे जो खुद को आसोलेटेड, अकेला और डरा हुआ महसूस कर रहे हैं.

  • 5/6

वॉट्सऐप के मुताबिक इस स्टिकर पैक में लोगों को हाथ धोने, डिस्टेंस मेनेटन करने और एक्सरसाइज करने को लेकर रिमांइंडर्स हैं. खास बात ये है कि इन स्टिकर्स मेडिकल हीरोज और पर्सनल हीरोज को सेलेब्रेट करने के लिए भी स्टिकर्स हैं.

  • 6/6


Together at Home स्टिकर पैक वॉट्सऐप के स्टिकर सेक्शन में उपलब्ध है और आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.  ये 9 लैंग्वेज में हैं. इनमे अरबी, फ्रेंच, जर्मन, इंडोनेशियन, इटैलियन, पोर्तगीज, रशियन, स्पैनिश और टर्किश शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement