Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp में जुड़े नए फीचर्स, Netflix स्ट्रीमिंग भी इनमें से एक

aajtak.in
  • 05 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 1:09 PM IST
  • 1/8

WhatsApp में नए फीचर्स मिलते रहते हैं. इस बार एक ऐसा फीचर आ रहा है जो Netflix यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद होगा. दरअसल इसे आप WhatsApp एक मौजूदा फीचर के एक्स्टेंशन के तौर पर समझ सकते हैं. इससे पहले WhatsApp में एक फीचर आया था जिसके तहत आप YouTube वीडियो को सीधे वॉट्सऐप चैट्स में देख सकते हैं.

  • 2/8

Picture in Picture मोड के तहत YouTube वीडियो एक फ्लोटिंग विंडो में वॉट्सऐप चैट में ही प्ले होते हैं. WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक अब वॉट्सऐप में Netflix का भी सपोर्ट कुछ इसी तरह से दिया जाएगा.

  • 3/8

 Netflix के ट्रेलर वीडियोज सीधे WhatsApp में ही प्ले होंगे. उदाहरण के तौर पर कोई आपको वॉट्सऐप पर Netflix के कॉन्टेंट यानी किसी फिल्म या सीरीज का ट्रेलर भेजेगा तो आप इसे वॉट्सऐप चैट में ही देख पाएंगे. अभी अगर कोई Netflix लिंक शेयर करता है तो इसे ओपन करने Netflix ऐप ओपन होता है और फिर आप ट्रेलर देख पाते हैं.

Advertisement
  • 4/8

WABetainfo ने कुछ स्क्रीनशॉट्स शेयर किए हैं जिन्हें देख कर लग रहा है कि ये यूट्यूब वीडियो की तरह ही वॉट्सऐप चैट्स में प्ले होगा. हालांकि यूट्यूब के अलावा इंस्टाग्राम और फेसबुक वीडियोज भी वॉट्सऐप चैट्स में डायरेक्ट प्ले होते हैं. 

  • 5/8

रिपोर्ट के मुताबिक WhatsApp में Netflix स्ट्रीमिंग का सपोर्ट फिलहाल iOS यूजर्स को दिया जाएगा. कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है और इसे जल्द ही यूजर्स के लिए जारी कर सकती है. आप अपने वॉट्सऐप अपडेट करके भी इसे चेक कर सकते हैं.

  • 6/8

WhatsApp डार्क मोड की बात करें ये फीचर भी Beta वर्जन के लिए जारी किया गया है. हालांकि ये अभी स्टेबल नहीं है और पब्लिक नहीं किया गया है. लेकिन कुछ यूजर्स हैं जिन्होंने इसका स्क्रीनशॉट शेयर किया है. रिपोर्ट के मुताबिक डार्क मोड स्मार्टफोन के थीम के हिसाब से एडज्सट करने का भी फीचर वॉट्सऐप में दिया जाएगा.

Advertisement
  • 7/8

WhatsApp तीन डार्क मोड के साथ फाइनल बिल्ड का अपडेट जारी कर सकता है. इनमें एक ऑटो एडजस्ट का ऑप्शन होगा और दूसरा ऑप्शन मैनुअल का होगा. डार्क में दो तरह का ऑप्शन हो सकता है, एक ग्रे या ब्लू और दूसरा फुल डार्क.

  • 8/8

WhatsApp ने हाल ही में ऐलान किया है कि अब एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स को भी वॉट्सऐप में बायोमेट्रिक ऑथेन्टिकेशन का फीचर मिलेगा. इससे पहले तक कंपनी ने सिर्फ iOS यूजर्स को ये फीचर दिया था. लेकिन अब एंड्रॉयड यूजर्स भी वॉट्सऐप की प्राइवेसी सेटिंग्स में जा कर फिंगरप्रिंट लॉक सेट कर सकते हैं. 

Advertisement
Advertisement