पिछले कुछ समय से WhatsApp फॉरवर्ड किए गए मैसेज को वेरिफाई करने के टूल पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक ये फीचर WhatsApp Web में दिया जा रहा है. इसके अलावा ये फीचर कुछ यूजर ग्रुप्स के लिए iOS और Android स्मार्टफोन्स के लिए भी दिया गया है.
WhatsApp की खबरों का ट्रैक रखने वाली वेबसाइट WABetainfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने सर्च मैसेज का फीचर जारी किया है. इसे वॉट्सऐप वेब के नए वर्जन में यूज किया जा सकता है.
WABetainfo ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट भी जारी किया है. चैट में मैसेज के आगे एक सर्च का आइकॉन देखा जा सकता है. ये सर्च आइकॉन उन्हीं मैसेज के आगे दिखेगा जो फॉरवर्ड किए गए हैं.
ये फीचर काम कैसे करता है
इस फीचर के तहत यूजर्स लगातार फॉरवर्ड किए गए मैसेज की सच्चाई पता लगा सकते हैं यानी इसे वेरिफाई किया जा सकता है. इसके लिए फॉरवर्डेड मैसेज के पास दिए गए सर्च आईकॉन का यूज करना है.
सर्च बार पर क्लिक करने पर आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस मैसेज को गूगल पर सर्च करना चाहते हैं या नहीं. अगर आप Yes पर टैप करते हैं तो आपको सीधे सर्च इंजन पेज पर ले जाया जाएगा और यहां से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये फॉरवर्ड किया गया मैसेज सही है या गलत.
एक बार ये फीचर पूरी तरह से जारी कर दिया जाए तो फर्जी वॉट्सऐप मैसेज या फेक न्यूज को वेरिफाई किया जा सकेगा. WhatsApp ने फिलहाल इस फीचर के बारे में ऑफिशियल जानकारी नहीं दी है.