Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp में जल्द आ सकता है ये खास फीचर, सामने आई जानकारी

aajtak.in
  • 13 जून 2020,
  • अपडेटेड 2:30 PM IST
  • 1/6

जल्द ये मुमकिन हो सकता है कि वॉट्सऐप आपको आपका वॉट्सऐप अकाउंट एक साथ चार डिवाइसेज में यूज करने की इजाजत दे दे. ट्विटर में इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट सामने आया है. जहां इस नए फीचर की शुरुआती जानकारी दी गई है.

  • 2/6

ये नया फीचर फिलहाल अंडर डेवलपमेंट है और इसे बिटा टेस्टिंग के लिए भी उपलब्ध नहीं कराया गया है. वॉट्सऐप में मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर दिए जाने की चर्चा पिछले काफी समय से चल रही है. इस फीचर को हाल ही में बिटा वर्जन में भी स्पॉट किया गया था.

  • 3/6

वॉट्सऐप बिटा ट्रैकर WABetaInfo द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट के मुताबिक, वॉट्सऐप जल्द ही यूजर्स को एक ही अकाउंट को एक साथ चार डिवाइसेज में यूज करने की सहूलियत दे सकता है. पोस्ट किए गए स्क्रीनशॉट से ये समझ आ रहा है कि ऐप अलग-अलग डिवाइसेज में डेटा सिंक करने के लिए Wi-Fi कनेक्टिविटी का इस्तेमाल कर सकता है. हालांकि, इस फीचर के लिए कंपनी यूजर्स मोबाइल डेटा को यूज करने का भी ऑप्शन दे सकती है.

Advertisement
  • 4/6

मौजूदा वक्त में वॉट्सऐप में ये फीचर नहीं है जिससे कि एक अकाउंट को मल्टीपल डिवाइसेज में इस्तेमाल किया जा सके. यहां तक कि आप एक डिवाइस में दो वॉट्सऐप अकाउंट भी ऑपरेट नहीं कर सकते. हालांकि, कुछ एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में डुअल ऐप सपोर्ट मिलता है, जिससे दो अकाउंट चलाए जाते हैं.

  • 5/6

WABetaInfo ने साफ तौर पर ये जानकारी दी है कि ये नया फीचर अंडर डेवेलपमेंट है. यानी ये हाल फिलहाल के किसी बिटा वर्जन का हिस्सा शायद ना हो या शायद केवल इंटरनल टेस्टिंग तक ही सीमित रहे. संभव ये भी है कि इसके पब्लिक रिलीज से पहले इसमें काफी बदलाव लाया जाए.

  • 6/6

वॉट्सऐप में मल्टी डिवाइस सपोर्ट फीचर दिए जाने की जानकारी अप्रैल में भी सामने आई थी. फिलहाल ये कहना मुश्किल है कि इस फीचर को कब तक ऐप में लाया जाता है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement