Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp होगा अब और भी मजेदार,जल्द मिल सकते हैं नए इमोजी

aajtak.in
  • 01 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST
  • 1/6

WhatsApp 138 नए इमोजी की टेस्टिंग कर रहा है. इस लेटेस्ट चेंज को एंड्रॉयड के लिए वॉट्सऐप के बिटा वर्जन 2.20.197.6 में देखा गया है. आपको बता दें हाल ही में वॉट्सऐप ने एंड्रॉयड और iPhone दोनों ही यूजर्स के लिए एनिमेटेड स्टिकर्स को जारी किया था.

  • 2/6

एनिमेटेड स्टिकर्स पैक रेगुलर स्टिकर्स पैक के साथ ही उपलब्ध हैं. इमोजी और स्टिकर्स वॉट्सऐप के मेन एलिमेंट्स में से एक हैं. इनका इस्तेमाल फीलिंग एक्सप्रेस करने के लिए किया जाता है.

  • 3/6

WhatsApp के नए इमोजी एंड्रॉयड यूजर्स के लिए पहले से उपलब्ध इमोजी की तुलना में थोड़े से अलग हैं. यानी आप पहली नजर में ज्यादा अंतर नोटिस नहीं कर पाएंगे. वॉट्सऐप द्वारा कुछ नए इमोजी में कपड़ों के नए कलर टोन्स, हेयरस्टाइल्स और स्किन टोन्स जैसे बदलाव शामिल किए गए हैं.

Advertisement
  • 4/6

वॉट्सऐप बिटा ट्रैकर WABetaInfo ने सबसे पहले एंड्रॉयड के वॉट्सऐप बिटा वर्जन 2.20.197.6 में लेटेस्ट इमोजी आने की जानकारी दी. हालांकि, आप भी अगर चाहें तो लेटेस्ट वर्जन को डाउनलोड कर इस नए इमोजीस को देख सकते है. इसके लिए आपको गूगल प्ले बिटा प्रोग्राम जॉइन करना होगा.

  • 5/6

अगर आप चाहें तो APK मिरर से इसका APK फाइल भी डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें नए इमोजी को एंड्रॉयड के वॉट्सऐप ऐप में अभी रेगलुर पब्लिक के लिए रिलीज नहीं किया गया है.

  • 6/6

इस हफ्ते की शुरुआत में वॉट्सऐप को एक 'म्यूट ऑलवेज' ऑप्शन को भी डेवलप करते हुए स्पॉट किया गया था. इस नए ऑप्शन की मदद से यूजर्स किसी चैट या ग्रुप के नोटिफिकेशन्स लाइफटाइम के लिए साइलेंट कर पाएंगे.

Advertisement
Advertisement
Advertisement