Advertisement

टेक्नोलॉजी

WhatsApp पर जल्द आ सकता है ये मोस्ट अवेटेड फीचर!

aajtak.in
  • 06 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:00 PM IST
  • 1/7

WhatsApp के साथ एक समस्या ये है कि इसमें क्रॉस-प्लेटफॉर्म सपोर्ट नहीं है. वैसे वॉट्सऐप दुनिया के सबसे बेहतरीन मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है, लेकिन इस ऐप को आप मल्टीपल डिवाइस में इस्तेमाल नहीं कर सकते. इस बीच इसे लेकर कुछ जानकारी सामने आई है.

  • 2/7

वॉट्सऐप के डेवलपमेंट को ट्रैक करने वाले ट्विटर अकाउंट @WABetaInfo ने एक जानकारी दी है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर की इंटरनल टेस्टिंग जारी है. हालांकि, रिपोर्ट में इस फीचर की रिलीज डेट को लेकर कोई निश्चित समय या तारीख के बारे में जानकारी नहीं दी गई है. फिलहाल केवल उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी जल्द ही इस फीचर को जारी कर दे.

  • 3/7

ये पहली बार नहीं है जब हमने ये सुना हो कि वॉट्सऐप मल्टीपल मोबाइल डिवाइस सपोर्ट फीचर पर काम कर रहा है. WABetaInfo ने पिछले साल नवंबर में और पिछले महीने भी इस फीचर के डेवलपमेंट से जुड़ी कुछ जानकारियां दी थीं.

Advertisement
  • 4/7

बताया जा रहा है कि मल्टी-डिवाइस सपोर्ट फीचर का नाम 'लिंक्ड डिवाइसेज' रखा जाएगा. क्योंकि, इसके जरिए यूजर्स 'लिंक अ न्यू डिवाइस' बटन पर क्लिक कर एक डिवाइस में लॉग इन कर पाएंगे.

  • 5/7

फिलहाल वॉट्सऐप, यूजर्स को एक ही अकाउंट मल्टीपल डिवाइसेज में इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं देता है. हालांकि, ये फीचर टेलीग्राम में उपलब्ध है.

  • 6/7

आपकी जानकारी के लिए बता दें मल्टीपल डिवाइस में वॉट्सऐप अकाउंट चलाना, वॉट्सऐप को वेब में इस्तेमाल करने से अलग होगा. इस नए फीचर के लिए यूजर्स को अलग-अलग डिवाइसेज पर वॉट्सऐप ऐप में अपने अकाउंट्स को वेरिफाई करने की जरूरत होगी.

Advertisement
  • 7/7

अभी इस अपकमिंग फीचर के लिए फिलहाल कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. कंपनी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इस पूरी प्रक्रिया को सुरक्षित बनाना है.

Advertisement
Advertisement