Advertisement

टेक्नोलॉजी

अब भारत में क्रेडिट, इंश्योरेंस और पेंशन की सर्विस देगा WhatsApp

aajtak.in
  • 23 जुलाई 2020,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST
  • 1/8

WhatsApp अब भारत में लोगों को लोन भी देगा. कंपनी ने इसके लिए भारतीय बैंकों के साथ पार्टनर्शिप की है. कम आमदनी वाले वर्कर्स के लिए भी कंपनी इंश्योरेंस और पेंशन की व्यव्यस्था करेगी.

  • 2/8

फ़ेसबुक की कंपनी वॉट्सऐप ने इस सर्विस के लिए आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफ़सी बैंक के साथ पार्टनरशिप की है. फ़िलहाल वॉट्सऐप की इस सर्विस के तहत ग्रामीण इलाक़ों में इंश्योरेंस और पेंशन दिए जाने की बात कही गई है.

  • 3/8

WhatsApp इंडिया हेड अभीजीत बोस ने कहा है कंपनी आने वाले साल में ज्यादा बैंकों के साथ पार्टनर्शिप करके खास तौर पर कम इनकम वाले और ग्रामीण इलाकों के लोगों के लिए बैंकिंग सर्विस को आसान करना चाहती है.

Advertisement
  • 4/8

बैंक के साथ पार्टनरशिप के तहत कस्टमर्स बैंक से ऑटोमैटेड टेक्स्ट के ज़रिए कम्यूनिकेट कर पाएँगे. इसके लिए बैंक में अपना वॉट्सऐप नंबर रजिस्टर कराना होगा. इसके बाद कस्टमर्स बैंक बैलेंस से लेकर अपने अकाउंट से जुड़ी दूसरी जानकारियां वॉट्सऐप पर ही पा सकेंगे.

  • 5/8

वॉट्सऐप इंडिया हेड ने ये भी कहा है कि अगले दो साल में कंपनी का टार्गेट बैंकों के साथ मिल कर कम इनकम वाले वर्कर्स के लिए इंश्योरेंस, माइक्रो क्रेडिट और पेंशन जैसी सुविधाओं को आसान कराना है. कंपनी जल्द ही इसका पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी में है.

  • 6/8

ग़ौरतलब है कि WhatsApp दो साल पहले ही यानी 2018 से ही भारत में WhatsApp Payment की टेस्टिंग कर रहा है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक इसे इसकी इजाजत नहीं मिली है.

Advertisement
  • 7/8

हाल ही में फ़ेसबुक ने वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस ब्राज़ील में लॉन्च किया था. लेकिन कुछ समय बाद ही वहां इस पर रोक लगा दी गई है. इतना ही नहीं फ़ेसबुक का क्रिप्टोकरेंसी लिब्रा लाने का सपना भी फ़िलहाल पूरा होता नहीं दिख रहा है.

  • 8/8

अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में फ़ेसबुक वॉट्सऐप की इस सर्विस को भारत में कैसे आगे लेकर जाती है. हालांकि ये सर्विस वॉट्सऐप पेमेंट से काफ़ी अलग है, इसलिए इसमें कंपनी को कोई परेशानी नहीं होगी ये उम्मीद की जा सकती है.

Advertisement
Advertisement