Advertisement

टेक्नोलॉजी

मल्टी डिवाइस से लेकर लास्ट सीन में बदलाव, WhatsApp का प्लान

aajtak.in
  • 11 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 4:27 PM IST
मल्टी डिवाइस से लेकर लास्ट सीन में बदलाव, WhatsApp का प्लान
  • 1/6

WhatsApp कुछ नए फ़ीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है जो भारतीय यूज़र्स को ख़ास कर काफ़ी पसंद आएंगे. इनमें से कुछ फ़ीचर्स की टेस्टिंग ऐडवांस्ड स्टेज में है और ये जल्द ही अपडेट के ज़रिए सभी के स्मार्टफोन्स में दिए जाएंगे.

मल्टी डिवाइस से लेकर लास्ट सीन में बदलाव, WhatsApp का प्लान
  • 2/6

एक्पायरिंग मैसेज

डिलीट फ़ॉर एवरीवन का फ़ीचर वॉट्सऐप में पहले से है. लेकिन अब ख़ुद ब ख़ुद ख़त्म होने वाले मैसेज की टेस्टिंग की जा रही है. इस फ़ीचर के तहत यूज़र्स मैसेज एक्सपायर होने का टाइम सेट कर सकते हैं और उस अवधि के बाद मैसेज खुद से ग़ायब हो जाएगा.

  • 3/6

मल्टिपल डिवाइस सपोर्ट

ये फ़ीचर टेस्टिंग के एडवांस्ड स्टेज पर आ गया है. फ़िलहाल आप एक वॉट्सऐप अकाउंट सिर्फ़ एक ही स्मार्टफ़ोन में एक बार में चला सकते हैं. रिपोर्ट के मुताबिक़ अलग अलग डिवाइस पर एक वॉट्सऐप अकाउंट के चैट बैकअप को भी सिंक कर सकते हैं.

Advertisement
  • 4/6

वेब सर्च

ये फ़ीचर वायरल फेंक मैसेज का फैक्ट चेक करने के मसकसद से लाया जा रहा है. इस फ़ीचर के तहत यूज़र्स किसी भी वायरल मैसेज क पास बने सर्च आइकॉन पर टैप करके उस मैसेज की सच्चाई का पता लगा सकते हैं. दरअसल सर्च करते ही वो मैसेज गूगल पर अपलोड होगा और यहां से यूज़र्स ये समझ पाएंगे कि भेजे गए मैसेज में कितनी सच्चाई है.

  • 5/6

एडवांस्ड सर्च फ़ीचर

इस फ़ीचर की भी टेस्टिंग वॉट्सऐप कर रहा है. इसके तहत यूज़र्स को वॉट्सऐप में सर्च करने का नया ऑप्शन दिया जाएगा. उदाहरण के तौर पर वीडियोज, फाइल्स, डॉक्यूमेंट्स और दूसरे कॉन्टेंट को सेपरेट सर्च कर सकते हैं.

  • 6/6

कस्टम लास्ट सीन

अब तक लास्ट सीन या तो आप ऑन रखते हैं या ऑफ. लेकिन अगर इस तरह का फ़ीचर आ जाए तो आप सेलेक्टेड लोगों के लिए लास्ट सीन ऑन या ऑफ कर सकते हैं. रिपोर्ट के मुातिबक इस फ़ीचर के तहत लास्ट चुनिंदा कॉन्टैक्ट्स के लिए एनेबल कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement