Advertisement

टेक्नोलॉजी

Xiaomi का Mi Dual Driver इयरफोन्स लॉन्च, कीमत 799 रुपये

aajtak.in
  • 25 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 6:06 PM IST
  • 1/7

चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने भारत में एक नया इयरफोन्स लॉन्च किया है. इसकी कीमत 799 रुपये है और इसकी बिक्री शुरू हो चुकी है. इसे दो कलर वेरिएंट्स - ब्लू और ब्लैक में लॉन्च किया गया है.

  • 2/7

Xiaomi Mi Dual Driver इन इयर इयफोन्स को आप शाओमी की वेबसाइट सहित मी होम और ई-कॉमर्स वेबसाइट ऐमेजॉन इंडिया से खरीद सकते हैं.

  • 3/7

Xiaomi के इस मी डुअल ड्राइवर इयरफोन्स में 10mm और 8mm के डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं. कंपनी ने दावा किया है कि इससे यूजर्स को बढ़िया बेस और क्रिस्प ट्रेबल मिलेगा.

Advertisement
  • 4/7

Mi Dual Driver इयरफोन्स का आउटर शेल को कार्बन लुक दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि इसमें एंटी स्लिप प्लग्स दिए गए हैं जो कानों में आराम से फिट होंगे और गिरेंगे नहीं.

  • 5/7

Mi Dual Driver इयरफोन्स में 3 बटन दिए गए हैं. इसके साथ ही इसमें वॉयस ऐसिस्टेंट का भी सपोर्ट दिया गया है.

  • 6/7


शाओमी के इस इयरफोन्स में मैग्नेटिक बड्स दिए गए हैं. इसके अलावा कंपनी ने कहा है कि इसमें टैंगल फ्री केबल दिया गाया है और इसमें ड्यूरेबल वायर्स दिए गए हैं.

Advertisement
  • 7/7

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये इयरफोन्स वायर वाले हैं और इसे आप किसी भी 3.5mm हेडफोन जैक वाले डिवाइस में लगा सकते हैं.   

Advertisement
Advertisement