चीनी टेक कंपनी Xiaomi ने भारत में Mi Robot Vacumm-Mop P क्लीनर लॉन्च कर दिया है. अगर आपने Roomba Vacumm क्लीनर रोबोट का नाम सुना है या देखा है तो ये वैसा ही है. घर की सफाई करता है और ये ऑटोमैटिक है.
चीन में Xiaomi का ये हाउस क्लीनिंग रोबोट पहले से मिलता है, लेकिन भारत में कंपनी ने इसे शुक्रवार को लॉन्च किया है. इसमें स्वीपिंग और मॉपिंग फंक्शन दिया गया है और नेविगेशन के लिए इसमें लेजर डिटेक्ट सिस्टम लगाया गया है.
Xiaomi के इस वैक्यूम क्लीनर के साथ वॉटर टैंक भी दिया गया है जिसे इलेक्ट्रॉनिकली कंट्रोल किया जा सकता है. वॉटर डिस्पेंसिंग के लिए तीन गियर्स दिए गए हैं. इसे आप Mi Home ऐप के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं.
यह वैक्यूम क्लीनर हर कमरे का लोकेशन सेव करता और इसे मैप्स की तरह तैयार रखता है. जैसे ही आप इसे स्टार्ट करेंगे वो खुद से सफाई शुरू कर देगा. ऐप के जरिए डायरेक्ट कमांड देने से ये कमरे की सफाई कर देगा.
Mi Robot Vacuum-Mop P में 3,200nAh की बैटरी दी गई है जो 60 से 130 मिनट तक एक बार चार्ज करके सफाई कर सकता है. इसमें क्वॉड कोर कॉर्टेक्स-A47 CPU दिया गया है. चार्जिंग के लिए ऑटोमैटिक ऑप्शन भी है जिसके तहत ये खुद से चार्जिंग प्वाइंट पर जा कर चार्ज हो जाएगा और चार्ज होने के बाद फिर से सफाई शुरू करेगा.