चीनी स्मार्टफोन मेकर Xiaomi ने Mi Super Sale का ऐलान कर दिया है. यह सेल 12 अगस्त से 18 अगस्त तक चलेगा. इस दौरान 8,000 रुपये का एक्स्चेंज ऑफर दिया जा रहा है. इसके साथ ही 2,000 रुपये का एडिशनल डिस्काउंट भी दिया जा रहा है.
Redmi Note 7 Pro का बेस वेरिएंट 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. इसमें 4GB रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है. 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट पर 1,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. पुराने स्मार्टफोन को एक्स्चेंज करके 1,000 रुपये का डिस्काउंट पा सकते हैं.
Redmi Y3 इस सेल के दौरान 8,999 रुपये में मिलेगा. ये कीमत 3GB रैम और 32GB इंटर्नल स्टोरेज के लिए है. 4GB रैम मॉडल को 11,999 रुपये में खरीद पाएंगे.
Redmi 7 के बेस वेरिएंट में 2GB रैम के साथ 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है और इसकी कीमत 7,499 रुपये है . दूसरे वेरिएंट की कमत 8,499 रुपये है. इन स्मार्टफोन्स पर 500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके साथ ही जियो कस्टमर्स को एक्स्ट्रा डेटा भी दिया जाएगा.
Poco F1 की शुरुआती कीमत 17,999 रुपये है. इस कीमत पर आपको 6GB रैम और 64GB मेमोरी वेरिएंट मिलेगा. इस स्मार्टफोन पर भी एडिशनल डिस्काउंट के तहत छूट दी जा रही है.
Xiomi Mi A2 भी पॉपुलर स्मार्टफोन है और अब कंपन ने Mi A3 भारत में लाने का ऐलान कर दिया है. इसे आप 2,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं.
Redmi 6 को Mi Super Sale के दौरान आप 6,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ खरीद सकेंगे.
Redmi 7A भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है. ये बजट स्मार्टफोन Samsung Galaxy M10 से टक्कर लेता है. इस स्मार्टफोन को इस सेल के दौरान आप खरीद सकते हैं.