Advertisement

टेक्नोलॉजी

ऑफर: Xiaomi का 32-इंच स्मार्ट TV मिल रहा है 11,999 रुपये में

aajtak.in
  • 01 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST
  • 1/7

Xiaomi Mi TV 4A Pro फिलहाल भारत में डिस्काउंट के बाद 11,999 रुपये में उपलब्ध है. ये डिस्काउंट रिपब्लिक डे सेल ऑफर के तहत दिया जा रहा है और ये ऑफर 26 जनवरी तक लागू होगा. ग्राहक Xiaomi Mi TV को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए खरीद सकते हैं.

  • 2/7

Mi TV 4A Pro पहले 12,999 रुपये में उपलब्ध था. वहीं तुलनात्मक तौर पर बात करें तो पहले फ्लिपकार्ट पर इसकी बिक्री 13,599 रुपये में हो रही थी. हालांकि अब यहां भी 11,999 रुपये में इस टीवी को सेल किया जा रहा है.

  • 3/7

Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32-इंच के फीचर्स की बात करें तो ये स्मार्ट टीवी एक एंड्रॉयड टीवी है और इसमें गूगल असिस्टेंट जैसे गूगल के कई फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement
  • 4/7

Xiaomi Mi LED TV 4A Pro 32 में  178-डिग्री वाइड व्यूइंग एंगल, 60Hz रिफ्रेश रेट और 1366 x 768 पिक्सल रिजोल्यूशन के साथ  32-इंच HD रेडी डिस्प्ले मिलता है. इसमें 1GB रैम और 8GB स्टोरेज के साथ 64-bit क्वॉड-कोर Amlogic प्रोसेसर दिया गया है.

  • 5/7

इस स्मार्ट टीवी में  डुअल 10W स्टीरियो स्पीकर दिया गया है. ये स्पीकर्स 20W का टोटल आउटपुट देते हैं. कनेक्टिविटी के लिए यहां दो  USB 2.0 पोर्ट्स, तीन HDMI पोर्ट्स, एक एथरनेट पोर्ट, एक AV पोर्ट, एक ईयरफोन आउट और वायरलेस कनेक्विटी के लिए WiFi का सपोर्ट दिया गया है. ये टीवी पैचवॉल पर चलता है.

  • 6/7

ये स्मार्ट टीवी एक रिमोट के साथ आता है, जिससे टीवी और सेट-टॉप दोनों को ही कंट्रोल किया जा सकता है.

Advertisement
  • 7/7

बिना बेस के Mi LED TV 4A Pro 32 का वजन 3.9kg है और बेस के साथ 4Kg.

Advertisement
Advertisement