Advertisement

Amazfit T-Rex Pro Review: 12,999 रुपये में मिलिट्री-ग्रेड टफनेस वाली रग्ड स्मार्टवॉच

Amazfit ने अपनी प्रीमियम रग्ड स्मार्टवॉच T-Rex Pro को भारत में मार्च के अंत में लॉन्च किया था. ये वॉच खासतौर पर एडवेंचर और फिटनेस लवर्स के लिए है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये लिमिट्री-ग्रेड टफनेस के साथ आती है.

Amazfit T-Rex Pro Amazfit T-Rex Pro
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:19 AM IST
  • T-Rex Pro की कीमत 12,999 रुपये है
  • इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है
  • ये वॉच लिमिट्री-ग्रेड टफनेस के साथ आती है

Amazfit ने अपनी प्रीमियम रग्ड स्मार्टवॉच T-Rex Pro को भारत में मार्च के अंत में लॉन्च किया था. ये वॉच खासतौर पर एडवेंचर और फिटनेस लवर्स के लिए है. इसकी सबसे खास बात ये है कि ये लिमिट्री-ग्रेड टफनेस के साथ आती है. इस स्मार्टवॉच को हमने काफी दिनों तक इस्तेमाल किया है और अब इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं. भारत में इसकी कीमत 12,999 रुपये रखी गई है.

Advertisement

डिजाइन, डिस्प्ले एंड बिल्ड क्वालिटी:

इस वॉच में राउंड डायल दिया गया है. इसका डिजाइन Casio के G-Shock से इंस्पायर्ड लगता है. हालांकि, उससे लुक में काफी अलग है. ये माचो और बोल्ड लुक वाली वॉच है. इसे डेजर्ट ग्रे, मेटेरॉइट ब्लैक और स्टील ब्लू कलर ऑप्शन में उतारा गया है. इसका केस प्लास्टिक का है और आउटर रीम में मेटल स्प्रे कोटिंग है. तीनों ही कलर ऑप्शन में यूजर्स को रेज एक्सेंट्स देखने को मिलेंगे. रेगुलर स्मार्टवॉच की तुलना में बोल्ड लुक होने के बावजूद भी इसका वेट कम है.

यहां डायल में चार कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं. इस वॉच का स्ट्रैप फाइन सिलिकॉन का बना हुआ है. इसमें 1.3-इंच (360x360 पिक्सल) AMOLED कलर टच डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही यहां एंटी फिंगरप्रिंट कोटिंग भी दी गई है. यूजर्स को ढेरों वॉच फेसेस के साथ यहां ऑलवेज ऑन डिस्प्ले का फीचर मिलेगा. खास बात ये है कि इसमें हीट, कोल्ड, ह्यूमिडिटी, साल्ट स्प्रे, शॉक और फ्रिजिंग रेन रेसिस्टेंस मौजूद है. साथ ही ये मिलिट्री ग्रेड सर्टिफाइड है. स्विमिंग के लिए इसमें यूजर्स को 100 मीटर तक वाटर रेसिस्टेंस मिलेगा. ओवरऑल इसका लुक काफी बोल्ड और इंप्रेसिव है और पहनने में कंफर्टेबल है और लाइटवेट है. बिल्ड क्वालिटी भी काफी शानदार है.

Advertisement

फीचर्स:

इस वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स, 8 स्पोर्ट्स मोड्स के लिए ऑटो वर्कआउट रिकग्निशन भी मौजूद है. साथ ही इसमें ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक करने के लिए SpO2 सेंसर, इन-बिल्ट GPS, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर, स्ट्रेस मॉनिटर, वेदर अपडेट, अलार्म, स्टॉपवॉच, टाइमर, बैरोमीटर, नोटिफिकेशन अलर्ट्स, फाइंड माय फोन, म्यूजिक कंट्रोल, इवेंट्स और कंपास जैसे फीचर्स मौजूद है.

परफॉर्मेंस:

ये वॉच iOS और एंड्रॉयड दोनों के ही साथ कंपैटिबल है. इसके लिए इसे Zepp ऐप से कनेक्ट करना होता है. इसमें स्क्रीन बड़ी होने की वजह से टाइम बहुत आसानी से दिखता है. साथ ही ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होने की वजह से इसमें बार-बार बटन प्रेस करने की भी जरूरत नहीं पड़ती. इसका टच काफी स्मूद है और ये ऑपरेशन लैग फ्री है. UI की बात करें तो ये काफी इजी टू एक्सेस है. आपको सारे ऐप्स और फीचर्स आसानी से दिख जाएंगे.

साथ ही टच के अलावा इसे फिजिकल बटन्स के जरिए भी एक्सेस किया जा सकता है. स्वाइप डाउन करने से आपको फ्लैशलाइट, थिएटर मोड और बैटरी सेवर जैसे फीर्स मिल जाएंगे. इस वॉच में कॉल और नोटिफिकेशन अलर्ट्स का फीचर दिया गया है. लेकिन, आपको यहां केवल कॉल कट/साइलेंट करने का ऑप्शन मिलेगा. स्पीकर ना होने की वजह से आप कॉल रिसीव नहीं कर सकते. साथ ही मिलने वाले नोटिफिकेशन को भी आप केवल पढ़ सकते हैं, लेकिन किसी भी तरह रिप्लाई नहीं दे सकते. जैसे कि इस रेंज के कुछ वॉच में Ok या No जैसे इ्ंस्टैंट रिप्लाई के फीचर्स मिलते हैं.

Advertisement

वहीं, नोटिफिकेशन का ज्यादा होने पर आप उसे भी नहीं पढ़ पाएंगे. साथ ही हिंदी में मिलने वाले नोटिफिकेशन्स में स्पेलिंग की मिस्टेक रहता है. यानी इसमें सॉफ्टवेयर को इंप्रूव करने की जरूरत है. यानी ये डिवाइस बतौर स्मार्टवॉच ज्यादा परफेक्ट नहीं है. हालांकि, हेल्थ और एडवेंचर के लिए इसमें काफी फीचर्स हैं.

आपको बता दें इसमें ब्लड ऑक्सीजन सेंसर दिया गया है. हालांकि, यूज करने के दौरान हमने नोटिस किया कि इसके आउटपुट के लिए हाथ में इस वॉच को काफी टाइट बांधना होता है और एकदम स्टेबल रखना होता है. बाकी स्लीप, स्ट्रेस, हार्ट रेट और स्टेप्स को येवॉच फी अच्छे तरीके से ट्रैक करती है. बाकी इसमें स्पोर्ट्स एक्टिविटी को ट्रैक करने के लिए ऑटो रिकॉग्निशन फीचर भी है. हालांकि, ये केवल 8 एक्टिविटी तक ही सीमित है. ऐसे में आपकी एक्टिविटी कभी-कभी मिस भी हो सकती है.

बाकी इन-बिल्ट GPS, कंपास, बैरोमीटर और मिलिट्री ग्रेड टफनेस होने की वजह से ये आपके एडवेंचर लाइफ के लिए भी काम आएगी. वाटर रेसिस्टेंस को चेक करने के लिए हमने इसे कुछ देर पानी में डुबाकर भी रखा था. तब भी ये वॉच अच्छे से काम कर रही थी. हालांकि, बाकी स्पोर्ट्स और GPS फीचर्स की टेस्टिंग लॉकडाउन होने की वजह से नहीं हो पाई. एक अच्छी बात ये है कि इसमें म्यूजिक कंट्रोल के लिए लगभग सभी ऐप का सपोर्ट मिलता है.

Advertisement

इसी तरह बैटरी की बात करें तो Amazfit T-Rex Pro में 390mAh की बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि इसे सिंगल चार्ज में 9 दिनों तक चलाया (हेवी यूज) जा सकता है. हमने ऑलवेज ऑन डिस्प्ले और कई ट्रैकर के ऑन करने के बावजूद इसे 5 दिन लगातार चलाया है. ऐसे में इसकी बैटरी लाइफ को काफी अच्छा माना जा सकता है. हालांकि, GPS लगातार उपयोग करने पर बैटरी बहुत तेजी से ड्रॉप होगी. इस वॉच को पूरी तरह चार्ज होने में कम से कम 80-90 मिनट का वक्त लगता है. इसमें पावर सेविंग मोड भी मौजूद है.

बॉटम लाइन:

Amazfit T-Rex Pro की कीमत 12,999 रुपये है और इस की कीमत में इसमें ढेरों फीचर्स ऑफर किए गए हैं. इस वॉच में आपको बोल्ड लुक, कई हेल्थ और एडवेंचर वाले फीचर्स और मिलिट्री ग्रेड टफनेस मिलती है. साथ ही इसमें काफी बड़ी स्क्रीन, स्मूद टच और क्लिन UI भी ऑफर किया जाता है. इस वॉच में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले सपोर्ट के साथ अच्छे वॉच फेस भी मिलते हैं. हालांकि, इसमें नोटिफिकेशन के लिए इंस्टैंट रिप्लाई और कॉल रिसीव करने जैसे कुछ स्मार्टवॉच फीचर्स नहीं हैं. लेकिन, फिर भी इसे डेली यूज और फिटनेस-हेल्थ फीचर्स को ध्यान में रखकर अच्छा माना जा सकता है. बाकी आप अपनी जरूरत को ध्यान में रखकर इसमें पैसा लगा सकते हैं.

Advertisement

रेटिंग- 8.5/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement