Advertisement

Amazon Echo Auto Review: ऐमेजॉन की इस डिवाइस से कार को बनाएं मॉडर्न

Amazon लगातार भारत में अपने Echo डिवाइसेज लॉन्च कर रहा है. इसी क्रम में अब Amazon Auto भारत में आ चुका है. जानिए इस डिवाइस में क्या कुछ है आपके लिए खास. 

Amazon Echo Auto Amazon Echo Auto
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 23 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

 

 

  • Amazon Echo Auto को आप कार के AC वेंट में लगा सकते हैं.
  • ये आपके स्मार्टफोन के इंटरनेट से चलता है.
  • Alexa के जरिए आप कॉलिंग या नेविगेशन जैसे काम कर सकते हैं.

Amazon ने हाल ही में भारत में Echo Auto लॉन्च किया है. अगर आपके पास कार है तो ये आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है.  Amazon Echo Auto की कीमत भारत में 4,999 रुपये रखी गई  है. इसे ऐमेजॉन इंडिया की वेबसाइट सहित ऐमेजॉन के कियोस्क से खरीद सकते हैं.

Advertisement

Amazon Echo Auto को हमने यूज किया है और आपको बताते हैं ये कैसा है और क्या ये आपकी कार के लिए जरूरी है?

 

लुक और फील

 

Amazon Echo Auto एक छोटा डिवाइस है जिसे आप कार के AC वेंट में लगा सकते हैं. इसे कार में इंस्टॉल करना आसान है और इसके लिए आपको किसी मैकेनिक के पास जाने की जरूरत नहीं होगी. 5 मिनट के अंदर इसे आप लगा सकते हैं.

इसके साथ आपको केबल्स भी दिए जाएंगे. इसे आप कार में दिए गए यूएसबी पोर्ट से कनेक्ट कर सकते हैं. अगर कार में यूएसबी पोर्ट नहीं है तो इसमें दिए गए सॉकेट में यूएसबी कनेक्टर लगा कर इसे कनेक्ट कर सकते हैं.

 

सेटअप प्रोसेस

 

Amazon Echo Auto में Aux का भी सपोर्ट है यानी आप कार के म्यूजिक सिस्टम से इसे डायरेक्ट कनेक्ट कर सकते हैं.  Amazon Echo Auto का सेटअप काफी आसान है. Alexa मोबाइल ऐप डाउनलोड करके Add new device से इसे कनेक्ट कर सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटूथ का सपोर्ट दिया गया है.

Advertisement

इस डिवाइस में एलईडी लाइट है जो कमांड देते ही ब्लू हो जाती है और म्यूट करने पर रेड रहेगी. एक बार आपने इसे अपनी कार में कनेक्ट कर लिया तो ये आपके मोबाइल इंटरनेट के जरिए ऑपरेट होगा.

 

वॉयस कमांड्स

 

आपके दिए गए वॉयस कमांड्स को ये बेहतर तरीके से सुन पाए, इसके लिए इसमें 8 माइक्रोफोन्स दिए गए हैं. अगर कार का विंडो खुला हो तो भी ये आपकी आवाज को आसानी से कैच कर लेता है. ये पूरी तरह से हैंड्स फ्री है.

Amazon Echo Auto को आप ठीक उसी तरह कमांड्स दे सकते हैं जैसे Echo स्पीकर्स को दिए जाते हैं. हालांकि इसके कुछ डेडिकेटेड कमांड्स भी हैं. उदाहरण के तौर पर आप नेविगेशन के लिए इसे यूज कर सकते हैं. 

Alexa, Navigate me to home - कहने पर आपके होम एड्रेस का नेविगेशन स्टार्ट हो जाता है. जिस स्मार्टफोन से आपने इसे कनेक्ट किया है उसमें गूगल मैप्स ओपन होगा और नेविगेशन शुरू हो जाएगा. अगर आप फोन की स्क्रीन नहीं देखना चाहते हैं तो ये बोल कर आपको नेविगेट करेगा.

कॉलिंग फीचर बेहतरीन

 

Amazon Echo Auto में दिया गया कॉलिंग फीचर काफी शानदार है. इसके लिए आपको पहले अपने फोन के कॉन्टैक्ट्स सिंक करने होंगे. सिंक करने के बाद आप बोल कर किसी को भी कॉल कर सकते हैं. 8 माइक्रोफोन की वजह से आपकी आवाज दूसरी तरफ साफ जाएगी.

Advertisement

 

म्यूजिक फीचर

म्यूजिक सुनने के लिए भी आप Echo Auto यूज कर सकते हैं. क्योंकि ये आपके कार के म्यूजिक सिस्टम के साथ डायरेक्ट कनेक्ट होता है. इसलिए आप सिर्फ कमांड्स दे कर Amazon Prime Music से गाने सुन सकते हैं.

 

न्यूज भी सुन सकते हैं

 

आप कार में इसे लगा कर रास्ते में न्यूज भी सुन सकते हैं. आज तक का न्यूज बुलेटिन सुनने के लिए आपको बोलना है, Alexa play aaj tak news.इसी तरह Alexa के जितने सारे स्किल्स हैं वो सब यहां से आप यूज कर सकते हैं.

 

ऑडियो बुक की तरह यूज कर सकते हैं

 

अगर आप चाहें तो इसे ऑडियो बुक की तरह भी यूज कर सकते हैं. Kindle रीडर हैं तो आपके लिए और भी बेहतर होगा. 

 

कुछ लिमिटेशन्स

 

Amazon Echo Auto के कुछ लिमिटेशन्स भी हैं. जैसे अगर आपकी कार में एंड्रॉयड ऑटो या ऐपल कार प्ले है तो शायद ही आपको इसकी जरूरत होगी. क्योंकि बेसिक फीचर्स एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कार प्ले में दिए होते हैं. दूसरी लिमिटेशन ये है कि इसे यूज करने के लिए आपको इंटरनेट पर निर्भर रहना होगा.

क्या आपको Amazon Echo Auto खरीदना चाहिए?

अगर आपके पास ऐसी कार है जिसमें ट्रेडिशनल म्यूजिक सिस्टम है तो ये आपको जरूर खरीदना चाहिए. क्योंकि भले ही इसमें स्क्रीन न हो, लेकिन इसे लगाकर अपनी कार को मॉडर्न और एडवांस्ड बना सकते हैं.

Advertisement

अगर आपकी कार में पहले से ऐपल कार प्ले, एंड्रॉयड ऑटो और वॉयस कमांड फीचर्स हैं तो शायद  आपके लिए ज्यादा काम न आए. लेकिन फिर भी अगर आपको अपनी कार को और भी बेहतर करना है तो इसे खरीद सकते हैं.

आज तक टेक रेटिंग – 8/10

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement