Advertisement

Echo dot with clock रिव्यू - कम कीमत में शानदार स्मार्ट स्पीकर

Amazon Echo dot with clock: ऐमेजॉन ने हाल के दिनों में ही भारत में 4th जेनेरेशन Echo dot with clock स्मार्ट स्पीकर लॉन्च किया है. कैसा है ये स्मार्ट स्पीकर और आपके कितने काम का है. पढ़ें सबकुछ इस रिव्यू में.

Amazon Echo dot with clock 4th जेेनेरेशन Amazon Echo dot with clock 4th जेेनेरेशन
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 3:54 PM IST
  • Echo dot with clock 4th gen: बेहतरीन बजट स्मार्ट स्पीकर
  • खूबियों के साथ इस स्मार्ट स्पीकर की अपनी लिमिटेशन्स भी हैं.

हाल ही में Apple ने HomePod Mini लॉन्च किया है. लेकिन HomePod Mini से पहले Amazon ने नए जेनेरेशन का Echo Dot with Clock लॉन्च किया था.

यहाँ Apple HomePod Mini की बात इसलिए, क्योंकि Amazon ने जिस डिज़ाइन के साथ Echo dot with clock लॉन्च किया था, कमोबेश उसी डिजाइन के साथ Apple HomePod Mini भी लॉन्च किया गया.

इसलिए अगर आपको Apple HomePod Mini की जानकारी है और Amazon Echo dot with clock की तरफ ध्यान नहीं गया है तो आपको इसके बारे में जानना बेहद जरूरी है.

Advertisement

ऐसा क्यों कह रहा हूँ? आइए इस रिव्यू में जानते हैं Amazon Echo dot with clock रियल लाइफ में कैसा परफॉर्म करता है. क्या हैं इसकी खूबियां और कमियां यहां जानें.

डिज़ाइन और बिल्ड क्वॉलिटी

Echo dot with clock स्फेरिकल शेप में आता है. इसे दो कलर वेरिएंट्स में खरीद सकते हैं. मैने व्हाइट वेरिएंट रिव्यू किया है. बिल्ड क्वॉलिटी अच्छी है.

पर्सनली मुझे इसका डिज़ाइन पिछले जेनेरेशन के एको डॉट विद क्लॉक के मुक़ाबले शानदार लगा. इस स्मार्ट स्पीकर का ज़्यादातर हिस्सा फ़ैब्रिक से कवर किया हुआ है.

पीछे की तरफ़ निचले हिस्से में पावर केबल लगाने की जगह दी गई है. यहाँ दो पोर्ट्स हैं - पावर और ऑक्जिलरी ऑडियो आउट. राउंड डिज़ाइन होने के फ़ायदे भी हैं जो आपको आगे बताएँगे.

कंट्रोल की बात करें तो इसके टॉप पर चार बटन दिए गए हैं. वॉल्यूम कम या ज़्यादा ऊपर से ही कर सकते हैं. माइक्रोफ़ोन ऑफ करने का भी बटन ऊपर की तरफ़ ही दिया गया है.

Advertisement

बॉटम या बेस के चारों तरफ़ लाइटिंग इफ़ेक्ट देखने में शानदार लगता है. ब्लू और रेड कलर इफ़ेक्ट देखने में सूदिंग है.

Echo dot with clock की सबसे बड़ी खासियत इसका क्लॉक फीचर है. यहां टाइमिंग के अलावा वॉल्यूम कम और ज्यादा करने पर दिखेगा.

हालाँकि कंपनी अगर इस बार क्लॉक ऑप्शन में कुछ और फ़ीचर्स देती तो ज़्यादा बेहतर होता. क्योंकि ऐसा ही फ़ीचर पिछले जेनेरेशन में भी था.

इसे आप कहीं भी रख सकते हैं, कहीं ले जा सकते हैं, लेकिन दूसरे स्मार्ट स्पीकर की तरह ये भी बिना पावर और इंटरनेट के काम नहीं करेगा. इसके लिए एक डीसेंट इंटरनेट स्पीड और पावर की ज़रूर होती है.

सेटअप प्रोसेस काफ़ी आसान है. दूसरे एको स्पीकर की तरह ही इसे कनेक्ट करने के लिए भी आपको अपने फ़ोन में Alexa ऐप इंस्टॉल करना होगा. सेटअप प्रोसेस में मुश्किल से 2 से 5 मिनट का वक़्त लगा.

Alexa भारतीय यूज़र्स के लिए

Amazon के किसी भी Echo स्मार्ट स्पीकर के साथ आपके लिए अच्छी बात ये है कि अब ये हिंदी शानदार तरीक़े से बोलता है. यानी हिंदी के क्वेरी को हिंदी ऐक्सेंट में ही रेस्पॉन्ड करता है.

दूसरी अच्छी बात है कि अब आप इंग्लिश से हिंदी लैंग्वेज बोल कर ही बदल सकते हैं. यानी हिंदी या इंग्लिश किसी भी लैंग्वेज में आप Alexa के साथ बातचीत कर सकते हैं.

Advertisement

Alexa में ज़्यादातर ज़रूरी फ़ीचर्स दिए गए हैं और आने वाले समय में अमिताभ बच्चन की आवाज़ में भी Alexa उपलब्ध होगा. लेकिन शायद इसके लिए आपको अलग से पैसे देने पड़ सकते हैं.

बहरहाल Alexa की बात करें तो ये भारतीय और ख़ास कर हिंदी लैंग्वेज यूज़र्स के लिए Google Assistant से काफ़ी बेहतर है Alexa.

Amazon echo dot with clock ऑडियो 

इस स्मार्ट स्पीकर में 1.6 इंच का स्पीकर लगाया गया है. यानी आप इससे ज़्यादा लाउड और बेस वाला ऑडियो की उम्मीद नहीं रख सकते हैं. ये बेसिक काम कर देता है और सॉफ़्ट म्यूज़िक आराम से बिना क्वॉलिटी ख़राब किए हुए सुन सकते हैं.

अच्छी बात ये है कि आप इस स्मार्ट स्पीकर को ब्लूटूथ या 3.5mm जैक के ज़रिए दूसरे स्पीकर के साथ कनेक्ट करके बेहतर आउटपुट हासिल कर सकते हैं.

मिड साइज़ के कमरे में अगर ज़्यादा शोरगुल न हो तो किसी भी कोने में Alexa बोल कर आप इसे कमांड दे सकते हैं. ऐप के ज़रिए Alexa वेक अप वेर्ड को कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं. इसमें अगर खुद से वेक अप कमांड से करने का ऑप्शन होता तो ज़्यादा बेहतर होता.

इस साइज़ के स्पीकर के हिसाब से इसकी ऑडियो क्वॉलिटी डीसेंट है, लेकिन बेस्ट नहीं है. इसे और बेहतर किए जाने की गुंजाइश थी.

Advertisement

बॉटम लाइन

Amazon echo dot with clock 4th gen से आप स्मार्ट स्पीकर की दुनिया में एंटर कर सकते हैं. अगर आप एंट्री लेवल स्मार्ट स्पीकर तलाश रहे हैं  तो ये आपके लिए अच्छा ऑप्शन हो सकता है.

शानदार डिज़ाइन और एलईडी क्लॉक की वजह से भी ये आपकी च्वॉइस बन सकता है. इसके अलावा Alexa पहले से बेहतर है. बेडसाइड टेबल और स्टडी टेबल के लिए ये आपके लिए अच्छा कॉम्पैनियन साबित होगा.

देखें: आजतक LIVE TV

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया, ये स्मार्ट स्पीकर है और इसमें बैटरी नहीं है. यानी आपको इसे यूज करने के लिए लगातार इलेक्ट्रिसिटी की ज़रूरत होगी. दूसरी चीज ये है कि आप बिना डीसेंट वाईफ़ाई कनेक्शन के यूज नहीं कर सकते.

कंपनी ने इसकी क़ीमत अच्छी रखी है. अगर आप echo dot लेना चाहते हैं तो हमारी सलाह होगी आप dot with clock ही खरीदें.

आज तक रेटिंग - 9/10

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement