Advertisement

iPhone 16 Pro Quick Review: डिजाइन में नहीं कुछ खास, लेकिन पूरी तरह बदल गया कैमरा एक्सपीरियंस

iPhone 16 Pro Quick Review: ऐपल के नए iPhone का क्रेज इस बार भी खत्म नहीं हुआ है. हालांकि ये क्रेज पहले से कम है, क्योंकि पिछले कुछ साल से ऐपल फैंस डिजाइन को लेकर थोड़े नाराज दिख रहे हैं. आइए जानते हैं यूज करने के बाद हमें iPhone 16 Pro कैसा लगा और क्या कुछ है इसमें खास.

iPhone 16 Pro में A18 Pro प्रोसेसर मिलता है. iPhone 16 Pro में A18 Pro प्रोसेसर मिलता है.
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 20 सितंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:45 AM IST

iPhone 16 Series की बिक्री भारत में आज से शुरू हो गई है. भले ही इस बार कंपनी ने ज्यादा बदलाव ना किया हो फिर भी दिल्ली और मुंबई के ऐपल स्टोर पर लंबी लाइन देखने को मिली. कुछ लोग पहले iPhone पाने के लिए रात भर स्टोर के पास डटे रहे. पर सवाल ये है कि क्या iPhone 16 Pro इस इंतजार के लायक है? 

Advertisement

iPhone 16 Pro यूज करते करते ये ध्यान आया कि इसमें Apple Intelligence तो है ही नहीं. इसके बारे में लॉन्च इवेंट पर कंपनी ने काफी देर तक बात की थी. Apple Intelligence सॉफ्टवेयर अपडेट के साथ आएगा कुछ महीने बाद. इसलिए जब आएगा तब ही इसकी बात करेंगे, क्योंकि लोगों के लिए ये बड़ा डिसअप्वाइंटमेंट जैसा है. 

पिछली बार की तरह ही इस बार भी टाइटैनियम डिज़ाइन है और मैं ब्लैक टाइटैनियम वेरिएंट को रिव्यू कर रहा हूं. मज़बूती के लिए इस बार भी सेरेमिक शील्ड मिलता है. कंपनी का दावा है कि पिछले जेनेरेशन के मुकाबले ये ज्यादा मज़बूत है. 

iPhone 16 Pro - कैमरा कंट्रोल 

iPhone 16 Pro को कुछ समय तक यूज़ करने के बाद आपको बताते हैं कि ये कैसा है. iPhone 16 Pro के डिज़ाइन में कोई बदलाव नहीं है. पिछली बार की तरह इस बार भी कंपनी ने नए iPhone में एक और नया बटन ऐड कर दिया गया है जिससे कंपनी कैमरा कंट्रोल कहती है. 

Advertisement

इस बटन के आ जाने के बाद अब iPhone में टोटल 5 बटन्स हो गए हैं. एक वक्त था जब हम बिन किसी बटन वाले iPhone का इंतज़ार करते थे, लेकिन अब बटन बढ़ते ही जा रहे हैं. 

पिछली बार ऐक्शन बटन ने अलर्ट स्लाइडर को रिप्लेस किया था, लेकिन पर्सनली मैंने आज तक ऐक्शन बटन को कस्टमाइज़ नहीं किया और अब तक ऐक्शन बटन को फ़ोन साइलेंट करने के लिए ही यूज़ करता हूं. कैमरा कंट्रोल को लोग कितना पसंद करते हैं ये तो आने वाले समय में ही पता चलेगा. 

कैपेसिटिव टच 

कैमरा कंट्रोल फ़ोन के राइट साइड होम बटन के नीचे की तरफ़ दिया गया है. दरअसल, ये बटन कैपेसिटिव टच के साथ आता है जिससे लाइट प्रेस करके भी कुछ ऑप्शन एनेबल होते हैं. इस बटन को टैप करने से कैमरा ओपन होगा और दूसरी बार लाइट प्रेस करने से कुछ ऑप्शन एनेबल होंगे. 

कैमरा कंट्रोल बटन से आप जूम इन जूम आउट, एक्सपोज़र एडजस्ट, कलर टोन, स्टाइल और डेप्थ कंट्रोल कर सकते हैं. बेसिकली आपको कैमरा कंट्रोल के ऊपर फिंगर स्वाइप करना है. कंपनी इसे देकर ट्रेडिशन कैमरा शटर बटन को मिमिक करना चाहती है, लेकिन प्रॉब्लम ये है कि ज़्यादातर लोग अब वर्टिकल वीडियो या फोटो क्लिक करते हैं ऐसे में इसकी प्लेसमेंट की वजह से शायद लोग यूज़ कम करें. 

Advertisement

हां, अगर हॉरिजॉन्टल वीडियो या फोटो क्लिक कर रहे हैं तो ऐसे में ये बढ़िया काम करता है. हैप्टिक फीडबैक बेहतरीन है और ये कैमरा कंट्रोल बटन सॉलिड फ़ील होता है. 

हालांकि कैमरा कंट्रोल भी अनफिनिश्ड सा लगता है, ऐसा इसलिए, क्योंकि ये ट्रेडिशनल कैमरे की टू स्टेज शटर बटन की तरह काम नहीं करता है. ट्रेडिशनल DSLR कैमरे में टू स्टेज शटर बटन होते हैं जहां हाफ प्रेस से फ़ोकस और फुल प्रेस से शॉट ले सकते हैं. इसमें ऐसा नहीं है, लेकिन ऐपल ने कहा है कि ये फीचर सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ आएगा, कब आएगा ये साफ़ नहीं है. एक दो महीने में ये फीचर मिल जाना चाहिए. 

iPhone 16 Pro - कैमरा 

डिज़ाइन में चाहे जीरो बदलाव हो, लेकिन कैमरा में काफी बदलाव किया गया है. कंपनी ने इस बार के कैमरा सेटअप को फ्यूजन कैमरा का नाम दिया है. अब यहां 48-48 मेगापिक्सल के दो कैमरा लेंस मिलते हैं और 12 मेगापिक्सल का एक पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस है. 

अब आप 120fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और रिकॉर्ड किए गए वीडियो को सिर्फ कुछ क्लिक्स से ही शानदार स्लो मोशन शॉट्स बना सकते हैं. ये वाक़ई एक बेहतरीन एक्सपीरिएंस रहा. 

अब आप 5x तक फोटो हाई क्वॉलिटी में क्लिक कर सकते हैं. यहां किसी तरह की क्वॉलिटी कॉम्प्रोमाइज नहीं मिलता है. अब तक यूज़ में फ़ोटोज़ और वीडियोज इंप्रेसिव रहे हैं. ख़ास तौर पर वीडियोज तो कमाल के रिकॉर्ड होते हैं. 

Advertisement

ये मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि इस फ़ोन से आप बड़ी फिल्म या डॉक्यूमेंट्री आराम से शूट कर सकते हैं. क्योंकि प्रो रेज भी अच्छा है, हालांकि आपको इसके लिए एक्स्ट्रा स्टोरेज की ज़रूरत होगी, क्योंकि 120 Fps पर रिकॉर्ड किए गए 4K वीडियोज सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही कई GB स्पेस भर देते हैं. 

टेलीफोटो और वाइड एंगल लेंस शानदार हैं, लेकिन iPhone 15 Pro के मुकाबले इन फ़ोटोज़ में फर्क कर पाना कई बार मुश्किल होता है. अल्ट्रा वाइड मुझे उनता इंप्रेसिव नहीं लगा है. 

ऑडियो मिक्स फीचर

ऑडियो मिक्स एक नया फीचर है जो बेहतरीन है. यहां आप स्टैंडर्ड, इन फ़्रेम, स्टूडियो और सिनेमैटिक सेलेक्ट कर सकते हैं. किसी भी वीडियो की ऑडियो को एडिट करके आप नेक्स्ट लेवल पर ले जा सकते हैं जैसे की फिल्मों में होता है, लेकिन ये फीचर कितना प्रैक्टिकल है वो रिव्यू में बताउंगा. 

भले ही ऐपल इंटेलिजेंस फीचर अपडेट के साथ आएगा, लेकिन फोटो एडिटिंग के लिए एक दिलचस्प फीचर ज़रूर आया है. फोटो एडिट ऑप्शन में एक स्टाइल ऑप्शन दिया गया है. स्टाइल आइकॉन पर टच करते ही एक कंट्रोल ओपन होगा. इस कंट्रोल से आप फोटो को कलर और टोन एडजस्ट कर सकते हैं. 

इससे फोटो में शैडो भी ऐड कर सकते हैं और किसी भी इमेज को प्रोफेशनल टच देने से लेकर आप ड्रामा भी क्रिएट कर सकते हैं. यहां आपको 5 अंडरटोन्स मिलते हैं जहां से आप स्किन टोन से लेकर 9 अलग-अलग तरह के मूड सेटिंग्स को चेंज कर सकते हैं. 

Advertisement

A18 Pro और Apple Intelligence

iPhone 16 Pro में A18 Pro चिपसेट दिया गया है जो A17 Pro से फास्ट है. लेकिन नॉर्मल यूज़ में मुझे iPhone 15 Pro और iPhone 16 Pro के परफ़ॉर्मेंस और स्पीड में ज्यादा फर्क नहीं देखने को मिलता है. शायद Apple Intelligence आने के बाद इस प्रोसेसर का पूरा पोटेंशियल अनलॉक हो सके. फुल रिव्यू में ऐपल इंटेलिजेंस के बारे में भी बताएंगे. 

iPhone 16 Pro iOS 18 के साथ आता है और कुछ नए फीचर्स भी मिलते हैं. हालांकि ये फीचर्स भी ऐसे नहीं हैं जो सिर्फ iPhone 16 Pro में मिल रहे हैं, मैं iPhone 15 Pro में काफी समय से iOS 18 यूज़ कर रहा हूं और इसमें जो फीचर्स हैं कमोबेश सबकुछ ही पुराने फ़ोन में भी हैं. 

कंट्रोल सेंटर को कस्टाइज करना हो या फिर होम स्क्रीन पर आइकॉन्स को मूव करना हो. ऐप को फेस आईडी से लॉक कर सकते हैं. iPhone मिररिंग यूज़ करके macOS Suqoua में डायरेक्ट फ़ोन चला सकते हैं. डार्क मोड में सभी ऐप्स के आइकॉन डार्क कर सकते हैं. नया पासवर्ड ऐप भी आ गया है और ऐक्सेसिबिल्टी में जा कर आंखों से भी आप आईफ़ोन कंट्रोल कर सकते हैं.

iPhone 16 Pro: Bottom Line

अब तक मैंने कुछ समय के लिए ही 16 Pro यूज़ किया है. इस बेसिस पर कह सकता हूं कि iPhone 16 Pro का कैमरा जबरदस्त है. डिज़ाइन के बारे में ज्यादा कुछ कहने को नहीं है. लेकिन बेजल्स काफी कम हो गए हैं और डिस्प्ले एरिया बढ़ गया है. 15 Pro के मुकाबले ये बड़ा लगता है. iOS 18 में कई काम के फीचर्स हैं, लेकिन ऐपल इंटेलिजेंस का इंतज़ार है. मुझे नहीं लगता कि iPhone 15 Pro यूजर्स को 16 Pro में अपग्रेड करने के बाद ज्यादा फर्क समझ आएगा. लेकिन ये फ़ोन उन लोगों के लिए अच्छा है जिनके पास पुराने आईफ़ोन हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement