Advertisement

TWS Review: भीड़ से अलग, लेकिन सभी लोगों के लिए नहीं हैं ये ईयरबड्स

Astell&Kern AK UW100MKII Review: भारतीय मार्केट में Astell & Kern नया नाम है, लेकिन ग्लोबल मार्केट में इसकी अपनी एक अलग पहचान है. ये कंपनी शानदार ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाती है, जो काफी प्रीमियम बजट में आते हैं. भारतीय मार्केट में कंपनी के कई प्रोडक्ट्स आते हैं, जिसमें से एक AK UW100MKII हम पिछले कुछ वक्त से यूज कर रहे हैं. आइए जानते हैं इसका रिव्यू.

Astell&Kern AK UW100MKII TWS Astell&Kern AK UW100MKII TWS
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 28 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

Astell & Kern भारतीय बाजार में नया है, लेकिन ये ब्रांड कोरियन मार्केट में बहुत पॉपुलर है. इसे प्रीमियम ऑडियो प्रोडक्ट्स बनाने के लिए जाना जाता है. ग्लोबल मार्केट में भी इस ब्रांड की काफी फैन फॉलोइंग है. शायद यही वजह है कि ब्रांड के प्रोडक्ट्स ज्यादा बजट में आता है. पिछले कुछ दिनों से हम इसके ईयरबड्स यूज कर रहे हैं, जो ब्रांड का एंट्री लेवल प्रोडक्ट है.

Advertisement

हम बात कर रहे हैं AK UW100MKII की. ऐसा नहीं है कि ये बड्स अभी लॉन्च हुए हैं. कंपनी ने इन्हें भारतीय बाजार में साल 2024 की आखिरी तिमाही में लॉन्च किया था, लेकिन इसके ऐप को लेटेस्ट अपडेट अब मिला है, जिसके वजह से इन्हें सभी डिवाइसेस के साथ यूज किया जा सकता है. 

डिजाइन कैसा है? 

लेटेस्ट अपडेट के बाद ये ऐप Android 14 और उससे नीचे के वर्जन पर भी काम करेंगे, जो पहले सिर्फ Android 15 के सपोर्ट के साथ आता था. वहीं iOS पर आपको इस तरह की कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलेगी. डिजाइन की बात करें तो ये डिवाइस (केस) देखने में काफी मिनिमलिस्टिक है. 

इसका बॉक्स हेक्सागन डिजाइन के साथ आता है, जो इसके बड्स पर भी देखने को मिलता है. ऐसे बड्स आपने गेमिंग करने वालों के पास देखे होंगे, जो सामान्य लोगों के हाथ में शायद ही नजर आते हैं. डिजाइन थोड़ा बल्की लगता है. वहीं इसकी फिटिंग अच्छी है, लेकिन बड्स के डिजाइन की वजह से कॉन्फिडेंस नहीं आता है. 

Advertisement

कैसी है परफॉर्मेंस? 

ये बड्स कुछ फर्स्ट इन सेगमेंट फीचर्स के साथ आते हैं. इसमें आपको Knowles Balanced Armature ड्राइवर मिलते हैं, जो इस सेगमेंट में नहीं आते हैं. बड्स में आपको 32-bit AKM DAC और दो मैक्रोफोन्स मिलते हैं. हालांकि, इसमें जरूरी फीचर मिसिंग हैं. हम बात कर रहे हैं ANC की. इसकी जगह कंपनी ने एम्बिएंट मोड दिया है, जिससे आपको आसपास क्या हो रहा है इसका पता चलता रहता है. 

यह भी पढ़ें: uBreathe Life Air Purifier Review: घर में मिलेगी 'बगीचे' वाली ताजी हवा

इसमें आपको टच कंट्रोल मिलता है, जिसे आप ऐप की मदद से अपने हिसाब के कस्टमाइज कर सकते हैं. इसके अलावा आपको अच्छी ऑडियो क्वालिटी मिलती है. अगर आप क्लियर म्यूजिक सुनना पसंद करते हैं, तो ये डिवाइज आपके काम का है. हालांकि, कई बार कंट्रोल ठीक से काम नहीं करते हैं, जिसकी वजह हमें इसका डिजाइन लगता है. 

बड्स अच्छी बैटरी लाइफ के साथ आते हैं. आप इन्हें सिंगल चार्ज में लंबे समय तक यूज कर सकते हैं. कॉल क्वालिटी एवरेज लगी, जिसे कंपनी बेहतर कर सकती थी. कॉलिंग के दौरान आपको तो क्लियर आवाज आती है, लेकिन आपकी आवाज कॉलर तक ठीक से नहीं पहुंचती है. इनडोर कंडीशन में तो आप इसे मैनेज कर सकते हैं, लेकिन आउटडोर कंडीशन में कॉलिंग के लिए हम इन्हें रेकमेंड नहीं करेंगे. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Redmi 14C Review: हाई रिफ्रेश रेट, बेहतर कैमरा और डिजाइन, जानिए कैसा परफॉर्म करता है ये बजट फोन

बॉटम लाइन 

एक लाइन में कहा जाए, तो ये सभी यूजर्स के लिए नहीं है. अगर आप सिर्फ म्यूजिक के दीवाने हैं, आपको जबरदस्ती का शोर नहीं चाहिए, तो ये डिवाइस आपके लिए बना है. मगर ऐसे लोग जो ईयरबड्स का इस्तेमाल कॉलिंग से लेकर गेमिंग और म्यूजिक सभी में करते हैं, तो आपको कई दूसरे विकल्प मार्केट में मिल जाएंगे. 

4,999 रुपये के बजट में आपको अच्छी बैटरी लाइफ, शानदार म्यूजिक क्वालिटी और एक अलग डिजाइन मिलेगा. हालांकि, ANC जैसे फीचर्स का ना होना खलता है. कई फीचर्स को यूज करने के लिए आपको ऐप की जरूरत पड़ेगी और कभी-कभी इन्हें विंडोज लैपटॉप से कनेक्ट करने में मुश्किल भी आती है.

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement