Advertisement

Asus Zenbook DUO 2024 Review: डुअल स्क्रीन वाला शानदार लैपटॉप, क्या खरीदना सही रहेगा?

Asus Zenbook DUO 2024 Review: लैपटॉप मार्केट में Asus तरह-तरह के प्रयोग करता रहता है. कंपनी ने हाल में ही डुअल स्क्रीन वाला दमदार लैपटॉप लॉन्च किया है. ये लैपटॉप शानदार फीचर्स के साथ आता है. इसमें दो डिस्प्ले दिए गए है और दोनों ही टच पैनल है. आप इसकी स्क्रीन को अलग-अलग तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स.

Asus Zenbook Duo में दमदार परफॉर्मेंस मिलती है. Asus Zenbook Duo में दमदार परफॉर्मेंस मिलती है.
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली ,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

स्मार्टफोन्स में इनोवेशन हो रहे हैं. फोल्डिंग, फ्लिप और अब तो AI सपोर्ट वाले स्मार्टफोन आ गए हैं. ये इनोवेशन हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों ही एरिया में देखने को मिलता है. हालांकि, लैपटॉप के क्षेत्र में आपको बहुत ज्यादा इनोवेशन देखने को नहीं मिलता है. थोड़े बहुत जो होते भी हैं, तो वो आम लोगों तक नहीं पहुंच पाते हैं. 

Asus ऐसा ब्रांड ने जिसने पिछले कुछ सालों कई तरह के लैपटॉप लॉन्च किए हैं. फोल्डिंग से लेकर डुअल स्क्रीन और टैबलेट तक बन जाने वाले लैपटॉप कंपनी ने पेश किए हैं. अब ब्रांड एक डुअल स्क्रीन वाला नया लैपटॉप लेकर आया है. हम बात कर रहे हैं Asus Zenbook DUO 2024 की. 

Advertisement

पिछले कुछ दिनों से हम इस लैपटॉप को यूज कर रहे हैं. इसमें आपको दो स्क्रीन दी गई हैं, जिन्हें आप एक ही काम के लिए या फिर अलग-अलग काम के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. सवाल ये है कि Asus का ये डिवाइस रियल लाइफ में कितना प्रैक्टिकल है. इस रिव्यू में हम ये बात ही करेंगे. 

डिजाइन 

Asus Zenbook DUO 2024 एक फ्रेश डिजाइन के साथ आता है. इसमें आपको डुअल स्क्रीन देखने को मिलेगा. डिवाइस प्रीमियम फिनिश के साथ आता है. इसमें ग्रे ऐलुमिनियम लिड का इस्तेमाल किया गया है. लैपटॉप डुअल स्क्रीन के बाद भी काफी पतला है. हालांकि, इसे सबसे पतला लैपटॉप नहीं कहा जा सकता है. 

कंपनी ने इसे अच्छा बनाने के साथ ही मजबूत भी बनाया है. कंपनी की मानें, तो ये डिवाइस MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है. इसमें आपको दो स्क्रीन मिलती है और दोनों ही टच पैनल है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: Pixel 8a Review: सेग्मेंट बेस्ट हो सकता था ये फोन, लेकिन यहां हो गई Google से चूक

इसके अलावा लैपटॉप में दो थंडरबोल्ड 4 पोर्ट, एक USB-A 3.2 (Gen 1) पोर्ट, HDMI 2.1 पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है. हालांकि, इसमें SD कार्ड के लिए अलग से पोर्ट नहीं मिलता है. कुल मिलाकर डिवाइस दिखने में काफी अच्छा है. 

परफॉर्मेंस कैसी है? 

इसमें डुअल स्क्रीन दी गई है, जिन्हें आप अलग-अलग काम के लिए कस्टमाइज कर सकते हैं. दोनों ही पैनल्स 14-inch के OLED डिस्प्ले हैं. इनकी प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास का इस्तेमाल किया गया है. स्क्रीन 60Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आती हैं. अब बात करते हैं डुअल स्क्रीन मोड की. 

अगर आप मल्टीटास्किंग के लिए कई स्क्रीन का इस्तेमाल करते हैं, तो ये लैपटॉप आपके काम को आसान बना देता है. इसकी दोनों ही स्क्रीन को इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे आप डुअल स्क्रीन, साइड बाय साइड, लैपटॉप मोड में इस्तेमाल कर सकते हैं. 

सेकेंडरी स्क्रीन पर कीबोर्ड लाने के लिए आपको कहीं भी 6 फिंगर टच करनी होंगी. ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर एक कीबोर्ड आ जाएगा. लैपटॉप के साथ आपको एडिशनल ब्लूटूथ की-बोर्ड मिलता है. इसे आप सेकेंडरी स्क्रीन पर रखकर या फिर दोनों स्क्रीन से अलग रखकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: कैसा है Zapbox का अफोर्डेबल Mixed Reality Headset, देखें Review

परफॉर्मेंस के मामले में इस लैपटॉप को आप एक बिजनेस डिवाइस की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं. डिवाइस से काफी ज्यादा हीट निकलती है. कंपनी ने इसे Intel Core Ultra 9 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है. इसमें 32GB RAM मिलता है. परफॉर्मेंस के मामले में इसमें कोई ज्यादा शिकायत नहीं मिलता हैं. हां, अगर आप इसे गेमिंग के लिए इस्तेमाल करें, तो कुछ चुनौतियों का सामना जरूर करना पड़ेगा. 

इसमें आपको चार्जिंग के लिए 65W का फास्ट चार्जर दिया गया है, जो बेहद कॉम्पैक्ट है. आप इसे किसी भी टाइप-सी चार्जर से चार्ज कर सकते हैं. हालांकि, इसकी स्पीड स्लो रहती है. सिंगल चार्ज में आप इस लैपटॉप को सामान्य यूज पर 5 से ज्यादा देर तक यूज कर सकते हैं. 

बॉटम लाइन 

इस लैपटॉप का मुख्य पॉइंट इसका डिजाइन यानी डुअल स्क्रीन फीचर है. ये फीचर लोगों को आकर्षित करता है. हालांकि, इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है (एक सामान्य यूजर के लिए). इस लैपटॉप को क्रिएटर्स या फिर बिजनेस यूजर्स खरीद सकते हैं. इसमें आपको बेहतरीन स्क्रीन मिलती है. 

इसका की-बोर्ड बेहतरीन है और लैपटॉप की बैटरी लाइफ शानदार तरह से काम करता है. डुअल स्क्रीन लैपटॉप के हिसाज से इसकी कीमत आकर्षक है. हालांकि, स्पीकर की क्वालिटी बेहतर की जा सकती थी. इसके अलावा डिवाइस Asus Pen सपोर्ट के साथ तो आता है, लेकिन आपको इसे अटैच करने के लिए कोई स्पेस नहीं दिया गया है. 

Advertisement

आपको इसे अलग से कैरी करना होगा. वहीं लैपटॉप में SD कार्ड का सपोर्ट भी नहीं मिलता है. कुल मिलाकर ये डिवाइस एक बेहतरीन मशीन है. इसकी कीमत 1,59,990 रुपये से शुरू होती है और 2,39,990 रुपये तक जाती है.

Asus Zenbook DUO 2024 में 1TB और 2TB स्टोरेज का विकल्प मिलता है. अगर आप एक सामान्य यूजर हैं, तो शायद इतने पैसे खर्च ना करें, लेकिन अगर आप क्रिएटिव डिवाइस चाहते हैं, तो इसे ट्राई कर सकते हैं.

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement