Advertisement

Boult Audio Maverick TWS ईयरबड्स रिव्यू: गेमर्स के लिए शानदार लेकिन म्यूजिक लवर्स को करेगा निराश

Boult Audio Maverick TWS ईयरबड्स को कंपनी ने पिछले महीने ही पेश किया है. Boult Audio के इन ईयरबड्स को हम लंबे समय से यूज कर रहे हैं. इस डिवाइस को लेकर कंपनी का कहना है कि ये गेमर्स के लिए खासतौर पर बनाए गए हैं. यहां पर आपको इन ईयरबड्स का पूरा रिव्यू बता रहे हैं.

गेमर्स के लिए काफी अच्छे हैं ये ईयरबड्स गेमर्स के लिए काफी अच्छे हैं ये ईयरबड्स
सुधांशु शुभम
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 4:12 PM IST

फोन में 3.5mm हेडफोन जैक देने का चलन लगभग खत्म हो गया है. ज्यादातर स्मार्टफोन्स बिना 3.5mm ऑडियो जैक के ही आते हैं. इस वजह से ईयरबड्स की डिमांड में तेजी आई है. अब कई रेंज में आपको ट्रू वायरलेस स्टीरियो ईयरबड्स या TWS मिल जाएंगे. गेमर्स के लिए भी अब कम कीमत पर ईयरबड्स आने लगे हैं. 

Boult Audio के Maverick TWS ईयरफोन्स को लेकर कंपनी का दावा है कि ये गेमर्स के लिए भी खास है. हमनें इसको लंबे समय तक यूज किया. यहां पर इसका रिव्यू बता रहे हैं. इससे आप जान पाएंगे इन ईयरबड्स को खरीदने चाहिए या नहीं. 

Advertisement

डिजाइन 

इसका डिजाइन हमें काफी पसंद आया. इस डिवाइस के चार्जिंग केस पर भी LED लाइट स्ट्रैप दिया गया है. ये दिखने में काफी अच्छा लगता है. ईयरफोन्स में भी आपको लाइट रिंग्स देखने को मिलेंगे. हालांकि, इसके फिनिश और बेहतर हो सकते थे. 

ऑडियो परफॉर्मेंस

Boult Maverick ईयरफोन्स के साथ आपको इमर्सिव म्यूजिक या गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलता है. कनेक्ट और डिसक्नेक्ट होने पर आपको ऑटोमैटेड वॉयस अलर्ट मिलता है. हालांकि, इसकी वॉल्यूम ज्यादा है. इस पर कंपनी को ध्यान देना होगा. 

इसको गेमर्स को फोकस में रखकर डिजाइन किया गया है. इसमें 10mm ड्राइवर्स और एनवायरमेंटल नॉइज कैंसिलेशन का सपोर्ट दिया गया है. इसमें आपको म्यूजिक सुनने के दौरान वोकल साउंड बेहतर सुनाई देती है. जबकि कई इस्ट्रूमेंटल साउंड का पर परफॉर्मेंस उतना बेहतर नहीं लगा. लेकिन, इसका बेस और वोकल ऑडियो आपको पसंद आएगा. 

Advertisement

बैटरी 

Boult Maverick की बैटरी को लेकर ज्यादा शिकायत नहीं की जा सकती है. हमनें इसे सिंगल चार्ज पर 3-4 घंटे के डेली यूज पर 3 दिन तक यूज किया. इसमें चार्जिंग के लिए Type-C पोर्ट दिया गया है. यानी अगर आप Type-C चार्जिंग पोर्ट वाला मोबाइल यूज करते हैं तो आपको अलग से कोई चार्जिंग केबल लेकर चलने की जरूरत नहीं है. 

बॉटम लाइन

Boult Maverick ईयरबड्स उनके लिए काफी ज्यादा अच्छा ऑप्शन है जो ज्यादा पॉडकास्ट सुनते हैं या कॉल पर बात करते हैं. गेमर्स को भी ये बजट ईयरबड्स पसंद आएंगे. 2,000 रुपये से कम में ये ओवरऑल एक बेहतर ऑप्शन है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement