Advertisement

CarDekho Uplink Review: 24/7 कार की मॉनिटरिंग करने के लिए शानदार

CarDekho Uplink एक ऐसा डिवाइस है जिससे आप कार की मॉनिटरिंग कर सकते हैं. इसमें इनबिल्ट सिम और जीपीएस है जो आपकी कार को ट्रैक करता है.

Uplink OBD Uplink OBD
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 19 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST
  • ये डिवाइस आपके कार को लगातार ट्रैक करेगा
  • ऐप के जरिए आप जियो फेंसिंग भी सेट कर सकते हैं.

दिल्ली जैसे शहरों में कार भारी मात्रा में हैं, लेकिन पार्किंग की भारी कमी है. कभी-कभी तो घर के सामने आप अपनी गाड़ी पार्क तक नहीं कर सकते हैं. ऐसे में आपको गाड़ी कहीं दूर खड़ी करके घर आना होता है. ऐसे में ये फिक्र होना लाजमी है कि गाड़ी कहीं चोरी न हो जाए. 

ऐसा ही आप कहीं घूमने जाते हैं और गाड़ी पार्क करके दूर निकल जाते हैं तो भी ये ख्याल आता है. कई बार गाड़ी चोरी हो भी जाती है.

Advertisement

ऐसे में कार में ट्रैकिंग सिस्टम की जरूरत महसूस होती है. हालांकि ट्रैकिंग सिस्टम होने के बावजूद कार चोरी हो जाती हैं, लेकिन कम से कम आपके पास एक मौका होता है कि आप किसी तरह से कार ट्रेस कर सकें. 

मार्केट में जीपीएस बेस्ड कार ट्रैकिंग सिस्टम काफी सारे उपलब्ध हैं. हमने कार देखो के अपलिंक नाम के इस डिवाइस का रिव्यू किया है. आइए जानते हैं ये डिवाइस कार क के साथ किस तरह से काम करता है. इसकी खूबियां और कमियां क्या हैं. 

इस डिवाइस को आप कार के ओबीडी पोर्ट में लगा सकते हैं. कार ऑन है या ऑफ है, ये डिवाइस काम करता रहेगा. इसे फोन के साथ कार देखो अपिलंक ऐप के साथ कनेक्ट करना है. कंपनी की तरह से दी गई आईडी को यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

इस डिवाइस को कनेक्ट करना आसान है. सिर्फ ओबीडी पोर्ट में इसे लगाना है और ये काम करना शुरू कर देगा. अच्छी बात ये है कि इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी फास्ट है और आसान है. 

जैसे ही आपने डिवाइस ओबीडी पोर्ट में लगाया इस ऐप पर आप अपनी कार की डीटेल्स फिल करेंगे और आईडी डाल कर इसे स्टार्ट कर लेंगे. 

अब आपकी कार रेडी टु ट्रैक है. इस डिवाइस में इनबिल्ट सिम भी है यानी कार ऑफ भी है तो ये काम करता है और इसे इंटरनेट अलग से देने की जरूरत नहीं होती है. आपके फोन में इंटरनेट है तो कहीं से भी अपने कार का लोकेशन जान सकते हैं. 

इस डिवाइस के कई फीचर्स हैं. लाइव व्यू के जरिए आप मैप्स पर ये देख सकते हैं कि आपकी कार कहां पार्क है. हर कुछ सेकंड्स पर अपडेट होता रहता है. इंजन स्टार्ट होते ही आपको अलर्ट मिलेगा की कार स्टार्ट हो गई है. 

टाइमलाइन फीचर के तहत आप ये जान सकते हैं कि कार कब कहां गई है. टाइमलाइन में आपको कार की स्पीड, समय, ओवरस्पीडिंग जैसे डीटेल्स मिलेंगे. अच्छी बात ये है कि ये डिवाइस आपके कार की बैटरी ड्रेन नहीं करता है. 
 
ग्राफ के जरिए भी आपको ऐप पर बता दिया जाता है कि गाड़ी चलाने से लेकर पार्किंग का क्या ट्रेंड है. ऐप का नोटिफिकेशन स्लो है और यहां इंप्रूवमेंट की जरूरत है. कई बार इग्निशन ऑन या ऑफ का नोटिफिकेशन देर से मिलने की वजह से थोड़ी कन्फ्यूजन होती है. 

Advertisement

 
जियो फेंसिंग का भी यूज किया जा सकता है. ये ऐसे समय पर काम आएगा जब आप अपनी गाड़ी किसी को देते हैं या फिर आप कैब सर्विस चलाते हैं. आपकी कार ड्राइवर चलाता है तो ऐसी स्थिति में भी ये डिवाइस आपके लिए बेहतर ऑप्शन है. 

ट्रिप्स और टाइमलाइन फीचर काफी यूजफुल हैं. क्योंकि इसे आप लगातार देख कर अपनी ड्राइविंग पैटर्नल के बारे में भी जान सकते हैं. एवरेज स्पीड क्या रही, आपने कहां रैश ड्राइविंग की है या फिर ओवरस्पीडिंग ही क्यों न हो. यहां हर तरह की डिटेल्स आपको मिल जाती है. 

हालांकि इस ऐप को और भी बेहतर किया जाना चाहिए. क्योंकि कई बार ये ऐप लोड होने में समय लेता है. इसे और फास्ट किया जाना चाहिए. यूजर इंटरफेस के बारे में जैसा हमने पहले भी बताया, ये क्लीन है और यूजर्स के लिए आसान बनाया गया है. 

CarDekho Uplink – बॉटम लाइन 

अगर आप अपनी कार को स्मार्ट बनाना चाहते हैं तो इसे यूज कर सकते हैं. अगर आपने ड्राइवर रखा है तो भी आपके लिए यूजफुल है. कार पार्क करने की जगह नहीं है और घर से दूर पार्क करते हैं तो भी आपके लिए फायदेमंद है. 

हालांकि मॉडर्न कारों में अब इनबिल्ट जीपीएस ट्रैकिंग फीचर्स दिए जाते हैं. जाहिर है उन कार के लिए इसका यूज कम है और न के बरारबर है. लेकिन अभी भी ज्यादातर कारों में ये फीचर इनबिल्ट नहीं मिलता. इसलिए ये आपके लिए फायदे का सौदा होगा. 

Advertisement

आज तक रेटिंग – 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement