Advertisement

CMF Phone 1 Review: काफी अलग है ये फोन, इनोवेशन भी जबरदस्त, लेकिन क्या खरीदने लायक है?

CMF Phone 1 Review in India: Nothing ने भारत में अपना सस्ता फोन लॉन्च कर दिया है, जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. हालांकि, ये फोन कंपनी के सब-ब्रांड CMF की ओर से आता है. इसमें आपको 50MP के प्राइमरी लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. इसमें आपको यूनिक रियर पैनल मिलता है. क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइए जानते हैं इस रिव्यू में पूरी डिटेल.

CMF Phone 1 दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. CMF Phone 1 दो कॉन्फिग्रेशन में आता है.
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 05 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

Nothing के सब-ब्रांड CMF Phone 1 ने अपना पहला फोन मार्केट में लॉन्च कर दिया है. हम बात कर रहे हैं CMF Phone 1 की, जो एक ब्रांड का एक बजट डिवाइस है. इस फोन को कंपनी ने 15 हजार से 20 हजार रुपये के बजट में लॉन्च किया है. इस सेगमेंट में आपको काफी ज्यादा कंपटीशन देखने को मिलता है. 

Advertisement

खासकर Redmi, Motorola और iQOO समेत दूसरे ब्रांड का इस सेगमेंट में दबदबा है. इस सेगमेंट में ब्रांड्स कम कीमत में दमदार फीचर्स वाले फोन्स लॉन्च करते हैं. यानी यहां कीमत और फीचर्स दोनों के मामले में ही कंपटीशन काफी ज्यादा है. 

हम पिछले कुछ दिनों से CMF Phone 1 को यूज कर रहे हैं. अगर आप इस फोन को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. इस रिव्यू में हम उन्हीं पॉइंट्स पर चर्चा करेंगे, जिन्हें ध्यान में रखते हुए आपको ये फोन खरीदना चाहिए. 

डिजाइन कैसा है?  

किसी भी फोन के लिए डिजाइन प्राइमरी पॉइंट होता है. यानी फोन आप खरीदेंगे या नहीं इसका फैसला उस फोन के लुक से ही तय कर लेते हैं. डिजाइन के मामले में CMF Phone 1 में ना तो आपको ग्लॉसी फिनिश मिलेगी और ना ही मेटल पैनल का इस्तेमाल. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: Samsung Galaxy Z Fold 6 Review: AI फीचर्स से लैस है ये फोन, कैसा है ओवरऑल परफॉर्मेंस?

हालांकि, कंपनी ने इसे यूनिक बनाने के लिए रिप्लेसेबल बैक पैनल दिया है, जो कई सालों से देखने को नहीं मिला था. ये ब्रांड की अच्छी कोशिश है, लेकिन लोगों को ये कोशिश कितनी पसंद आती है, ये वक्त बताएगा. हमने अपने रिव्यू में कई लोगों को ये फोन दिखा है और उनके जवाब मिले-जुले हुए थे. 

किसी को इस फोन का डिजाइन काफी यूनिक लगा, तो किसी को ये बोरिंग भी लगा. डिजाइन पूरी तरह से अपनी पसंद का मामला होता है. कंपनी ने इसमें प्लास्टिक बैक दिया है, जिसे रिप्लेस किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक बैक पैनल की कीमत दो हजार रुपये है. फोन फ्लैट स्क्रीन के साथ आता है और वजन में हल्का लगता है, जो है नहीं. यानी कंपनी वेट बैलेंस अच्छा किया है.  

डिस्प्ले 

CMF Phone 1 में 6.67-inch का AMOLED पैनल दिया गया है, जो 120Hz की रिफ्रेश रेट के साथ आता है. स्क्रीन काफी ज्यादा ब्राइट है. इसे धूप में या फिर इनडोर कंडीशन में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इस पर कलर काफी खिलकर आते हैं.

हालांकि हमें आउटडोर कंडीशन में इसकी ब्राइटनेस औसत लगी. इसे बेहतर किया जा सकता था. ये Widevine L1 सर्टिफिकेशन के साथ आता है. यानी HD कंटेंट इस पर देखा जा सकता है. टच एक्सपीरियंस भी अच्छा है. 

Advertisement

कैमरा 

CMF Phone 1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस है. कैमरा आउटडोर कंडीशन में बजट के हिसाब से ठीक-ठाक काम करता है, लेकिन इनडोर कंडीशन में फोटोज की क्वालिटी अच्छी नहीं आती है. फोन में 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. 

कैमरे के मामले में ये स्मार्टफोन बहुत ज्यादा प्रभावित नहीं करता है. डे लाइट में ये फोन ठीक-ठाक आउटपुट देता है, लेकिन लो-लाइट में CMF Phone 1 बहुत ज्यादा प्रभावी नहीं है. 

परफॉर्मेंस 

स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7300 प्रोसेसर के साथ आता है. ये स्मार्टफोन 6GB RAM + 128GB स्टोरेज और 8GB RAM + 128GB स्टोरेज में आता है. स्टोरेज को माइक्रो SD कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ा सकते हैं. परफॉर्मेंस के मामले में ये फोन निराश नहीं करता है. 

अपने बजट के हिसाब से ये फोन अच्छा काम करता है. Nothing OS आपको इस बजट में काफी यूनिक एक्सपीरियंस ऑफर करता है. इसमें आपको ब्लोटवेयर नहीं मिलते हैं. फोन में आपको Nothing जैसा एक्सपीरियंस भी मिलता है. इसमें 2 साल तक ऑपरेटिंस सिस्टम अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी अपडेट मिलेगा. 

बैटरी और चार्जिंग 

CMF Phone 1 में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. हालांकि, फोन के बॉक्स में आपको कोई चार्जर नहीं मिलता है. इसके लिए आपको अलग से चार्जर खरीदना होगा. स्मार्टफोन को फुल चार्ज होने में एक घंटे से ज्यादा का वक्त लगता है. 

Advertisement

इसमें आपको सिंगल स्पीकर मिलता है. हैप्टिक एक्सपीरियंस भी अच्छा है. फोन इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है, जिसकी स्पीड अच्छी है. नेटवर्क और कनेक्टिविटी के मामले में हमें कोई दिक्कत देखने को नहीं मिलती है. 

यह भी पढ़ें: Vivo X Fold 3 Pro क्या अब तक का बेस्ट फोल्डेबल स्मार्टफोन फोन? देखें Review

बॉटम लाइन 

अब सवाल आता है कि क्या आपको ये फोन खरीदना चाहिए. इस बजट में आपको कई दूसरे ऑप्शन भी मिलते हैं, लेकिन ये हैंडसेट एक क्लीन UI एक्सपीरियंस के साथ आता है. ये एक अलग तरह का फोन है जिसमें आप अलग अलग अटैचमेंट्स लगा सकते हैं. कवर लगाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि आप इसका पूरा बैक पैनल ही बदल सकते हैं. हालांकि बैक पैनल खरीदना होगा. इसके अलावा पावर पैक भी लगाने का ऑप्शन है. 2-3 बैक पैनल अटैचमेंट लेकर आप लगातार बदल सकते हैं ऐसे में आपको हमेशा ऐसा लगेगा कि आप नया फोन यूज कर रहे हैं. 

इसमें आपको यूनिक लुक, दमदार बैटरी, अच्छी परफॉर्मेंस मिलती है, लेकिन कैमरे के मामले में आपको थोड़ा कॉम्प्रोमाइज करना होगा. कैमरा और बेहतर होना चाहिए था, खास तौर पर इसका पोर्ट्रेट मोड निराश करता है. 

अगर आप 15 हजार रुपये के बजट में एक यूनिक लुक और क्लीन एक्सपीरियंस वाला फोन चाहते हैं, तो इसे खरीद सकते हैं. इसका बेस वेरिएंट हमें ज्यादा वैल्यू फॉर मनी लगता है. फिलहाल आप इसे डिस्काउंट के बाद 15 हजार रुपये में खरीद सकते हैं. इस बजट में ये एक अच्छा ऑप्शन है.

Advertisement

आज तक रेटिंग- 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement