
ब्रिटिश कंपनी डायसन अपने प्रीमियम हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और प्यूरिफायर्स के लिए जानी जाती है. ख़ास तौर पर डायसन के हेयर स्टाइलिंग प्रोडक्ट्स और ड्रायर्स भारत सहित दुनिया भर में काफी पॉपुलर हैं. किसी भी लग्जरी सलून से लेकर होटेल्स तक में आपको डायसन के हेयर ड्रायर्स देखने को मिलते हैं.
पिछले कुछ हफ्तों से मैंने भी रिव्यू के लिए Dyson का एक हेयर ड्रायर यूज़ किया है. ये जानने के लिए कि आख़िर डायसन के हेयर ड्रायर आम ड्रायर के मुकाबले इतने महंगे क्यों होते हैं. मार्केट में 1000 रुपये से ठीक ठाक हेयर ड्रायर्स मिलने शुरू हो जाते हैं. लेकिन डायसन के हेयर ड्रायर 30 हज़ार रुपये से शुरू ही होते हैं.
मैने Dyson के जिस हेयर ड्रायर का रिव्यू किया है उसकी क़ीमत लगभग 42 हज़ार रुपये है. डायसन ने अपनी सुपरसोनिक सीरीज़ को और भी एडवांस कर दिया है और Nural Tech ऐड किया है, जो बालों के जरूरत के हिसाब से इंटेलिजेंटली एडजस्ट होता है.
लेकिन सवाल ये है कि क्या ये हेयर ड्रायर अपने हाई प्राइस को जस्टिफाई करता है? चलिए इसके फीचर्स, यूजर एक्सपीरियंस और परफॉर्मेंस को डीटेल में समझते हैं.
डिज़ाइन और बिल्ड क्वालिटी: प्रीमियम,स्टाइलिश और फ्यूचरिस्टिक
पहली नज़र में ही यह ड्रायर फ्यूचरिस्टिक और प्रीमियम फील देता है. ये दूसरे किसी भी आम हेयर ड्रायर से काफी अलग और सॉलिड लगता है. डायसन ने इसको एक स्लीक और लाइटवेट डिज़ाइन दिया है जो लॉन्ग यूज़ के लिए परफेक्ट है.
यह ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर्स के बल्की और अनकम्फर्टेबल ग्रिप के मुकाबले काफी एर्गोनोमिक है. इसका मोटर हैंडल के अंदर प्लेस्ड है, जो वेट डिस्ट्रीब्यूशन को काफी बैलेंस्ड बना देता है. यह फीचर यूज़ करने में ईज़ी और हाथ पर स्ट्रेस कम करता है. ग्रिप काफी अच्छी है और ज्यादा भारी नहीं लगता.
डिज़ाइन स्टैट्स
नई Nural Technology क्या है?
डायसन का यह लेटेस्ट मॉडल नुरल टेक्नोलॉजी के साथ आता है, जो बेसिकली एक इंटेलिजेंट सेंसर सिस्टम है. यह ड्रायर ऑटोमेटिकली डिटेक्ट करता है कि आपके बाल ड्रायर से कितनी दूरी पर हैं और उसी के मुताबिक़ ये हीट और एयरफ्लो को एडजस्ट करता है.
मतलब, अगर ड्रायर आपके हेयर से ज़्यादा क्लोज़ है तो यह टेम्परेचर कम कर देगा और अगर दूर है तो एफिशिएंट ड्राइंग के लिए एयरफ्लो बढ़ा देता है. बाल हीट से ज्यादा ख़राब होते हैं और ऐसे में ये फीचर हीट डैमेज को प्रिवेंट करता है और बालों की नेचुरल शाइन और मॉइश्चर को मेंटेन करता है.
नुरल टेक्नोलॉजी के फायदे
परफॉर्मेंस और ड्राइंग स्पीड: फास्ट ड्राई, कम डैमेज
डायसन सुपरसोनिक नुरल में हाई-स्पीड मोटर लगा है जो 110,000 RPM पर चलता है. यह एयर मल्टीप्लायर टेक्नोलॉजी का यूज़ करता है जो एयर को 3x एम्प्लिफाई करता है.
मैने अपने मिड लेंथ हेयर पर इसे लगभग डेली यूज़ किया है. पूरी तरह गीले बाल ये लगभग 20 मिनट में पूरा ड्राई कर देता है. हालांकि दूसरे हेयर ड्रायर इससे कम समय में भी आपके बाल ड्राई कर देंगे, लेकिन वो ज्यादा हीट की वजह से आपके बालों को नुक़सान भी पहुंचाएंगे. इसके साथ ऐसा नहीं है, ये हीट ख़ुद से एडजस्ट कर लेता है ताकि आपके बाल ख़राब ना हों.
दूसरे ट्रेडिशनल हेयर ड्रायर के मुताबले ये कम नॉयज करता है. एक दिलचस्प फीचर ये भी है कि आप इसे बिन बंद किए अगर टेबल या बेड कहीं भी रखते हैं तो ख़ुद से ये स्लो हो जाता है और साइलेंट हो जाता है. यानी एयर फ्लो बिल्कुल कम हो जाता है.
अटैचमेंट्स: हर हेयर टाइप के लिए कुछ स्पेशल
इस ड्रायर के साथ 5 मैग्नेटिक अटैचमेंट्स आते हैं, जो हर हेयर टाइप और स्टाइलिंग नीड के लिए डिज़ाइन किए गए हैं:
हीट कंट्रोल और हेयर सेफ्टी: क्या बाल जलेंगे?
ट्रेडिशनल ड्रायर एक्सट्रीम हीट यूज़ करते हैं, जिससे बाल सूख और ब्रिटल हो सकते हैं. डायसन ने इस प्रॉब्लम को इंटेलिजेंट हीट कंट्रोल से सॉल्व किया है और यही इसे ख़ास बनाता है और शायद महंगा भी. ये एक्स्ट्रीम हीट यूज नहीं करता है जिससे आपके स्कैल्प को भी प्रॉब्लम नहीं होगी.
हीट सेटिंग्स
Pros
-- सुपर-फास्ट ड्राइंग
-- फ्रिज़ कंट्रोल और शाइन बूस्ट
-- मल्टीपल स्टाइलिंग ऑप्शंस
-- स्कैल्प-फ्रेंडली टेक्नोलॉजी
-- कम नॉइज़
Cons
-- काफी महंगा
-- एक्स्ट्रा अटैचमेंट्स अलग से खरीदने पड़ सकते हैं
किसे खरीदना चाहिए?
किसे स्किप करना चाहिए?