Advertisement

Elista 85-inch Google TV Review: घर बन जाएगा सिनेमा थिएटर, वीडियो और ऑडियो क्वॉलिटी शानदार

Elista 85-inch Google TV Review: पिछले कुछ हफ्तों से Elista का बड़ा टीवी यूज करने के बाद आपके लिए ये रिव्यू लेकर आए हैं. अगर आप भी बड़ा टीवी खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ये ऑप्शन आपके लिए कैसे होगा, ये सबकुछ जानेंगे इस रिव्यू में.

Elista 85-inch Google TV Review Elista 85-inch Google TV Review
Munzir Ahmad
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

आज बात करेंगे Elista के नए 85-inch (215 cm) Google TV के बारे में, जो अब इंडिया में उपलब्ध है. मैं कुछ हफ्तों से इस TV को यूज कर रहा हूं और इस रिव्यू में मैं आपको बताने जा रहा हूं कि यह TV कितना बड़ा, पावरफुल और फीचर-पैक्ड है. अगर आपको सिनेमा जैसा एस्पीरिेएंस घर पर ही चाहिए, तो यह TV आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है.

Advertisement

Design और Build Quality: बड़ा, स्टाइलिश और प्रीमियम

जब बात आती है डिजाइन की, तो सबसे पहले यह कहना जरूरी है कि 85-inch साइज वाला TV आपके रूम में एक मैसिव प्रजेंस बनाता है. अगर आपके पास बड़ा लिविंग रूम है, या आपको बड़े डिस्प्ले का शौक है, तो यह TV आपके लिए परफेक्ट है. लेकिन अगर कमरा छोटा है या मिड साइज भी है तो मुश्किल होगी. लेकिन आप इसे हॉल में लगा सकते हैं. 

 Bezel-less design काफी sleek और मॉडर्न लगता है इससे आपको एक इमर्सिव व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है, क्योंकि TV का फ्रेम अल्मोस्ट इनविजिबल हो जाता है. कम बेजल वाले इतने बड़े स्क्रीन के टीवी मार्केट में ज्यादा नहीं हैं. 

इसका प्रीमियम फ्रेम डिज़ाइन TV को एक लग्ज़री फील देता है, जो लिविंग रूम या किसी भी एंटरटेनमेंट स्पेस को इंस्टेंटली अपग्रेड कर देगा. ये टीवी कॉम्प्लिमेंट गेटर है यानी कोई भी आपके घर आएग तो इसके बारे में ज़रूर पूछेगा, मेरे साथ ऐसा ही हुआ है. 

Advertisement

Display Quality: 4K HDR से हर सीन्स फील होते हैं असली 

जब आप इतने बड़े डिस्प्ले पर TV देख रहे होते हैं, तो विजुअल काफी इम्पॉर्टेंट हो जाते हैं, और यह TV इसमें बिल्कुल फेल नहीं होता. इस TV में 4K HDR डिस्प्ले है जो हर सीन को बिल्कुल लाइफ-लाइक बना देता है. HDR 10 सपोर्ट के साथ, brightness, contrast, और colours काफी vibrant और डिटेल्ड दिखते हैं. अगर आपको एक्शन मूवीज़ या स्पोर्ट्स देखना पसंद है, तो आपको मूवमेंट का कोई भी ब्लर नहीं मिलेगा.  फास्ट-मूविंग शॉट्स काफी स्मूथ होते हैं. 

इस TV का पिक्चर क्वॉलिटी वैसे ही आउस्टेंडिंग है, चाहे आप Netflix, Prime Video, या YouTube पर कोई भी कॉन्टेंट देखें. ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट को भी काफी अच्छे से बैलेंस किया गया है.  अगर आपको एक सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस चाहिए, तो 4K HDR का कॉम्बो आपको बिल्कुल सैटिसफाई करेगा. 

Sound: Dolby Audio से फुल सिनेमा इफेक्ट

TV इतना बड़ा है तो ऑडियो क्वॉलिटी भी बेहतर होनी चाहिए. क्योंकि TV के साउंड क्वालिटी को इग्नोर करना मुश्किल होता है, और Elista ने इस चीज़ को भी काफी अच्छे से हैंडल किया है. इस TV में Dolby Audio का इंटीग्रेशन है, जो साउंड को वैसे ही इमर्सिव बना देता है जैसे सिनेमा हॉल में होता है हाई एक्शन सीक्वेंसेज़ या फिर सॉफ्ट बैकग्राउंड म्यूजिक, सब कुछ एक डाइनैमिक रेंज के साथ सुनाई देता है.

Advertisement

हालांकि ये आपके एग्जिस्टिंग होम थिएटर को रिप्लेस तो नहीं कर सकता, लेकिन अगर आप बिना होम थिएटर के ही टीवी यूज़ करना है तो इसमें भी कोई प्रॉब्लम नहीं होगी. क्लैरिटी अच्छी मिलती है. 

साउंड क्लैरिटी भी काफी अच्छी है, और आपको Base और Triable दोनों में अच्छा बैलेंस मिलेगा. डायलोग्स भी क्लियर सुनाई देते हैं, जिससे आपको किसी भी मूवी में कुछ मिस नहीं होगा. अगर आपको घर पे मूवी नाइट्स का मज़ा लेना है, तो Dolby Audio काफी क्रिटिकल रोल प्ले करता है, और यह TV इसमें बिल्कुल फेल नहीं होता. 

Smart Features: Google TV OS और Google Assistant

जब बात आती है स्मार्ट TV फीचर्स की, तो Google TV OS का एक्सपीरियंस काफी स्मूथ और यूजर-फ्रेंडली है. हालांकि एक दो बार यूजर इंटरफेस लैग करने लगा था, लेकिन इंटरनेट कनेक्टिविटी स्टेबल होने के बाद ऐसा नहीं होता. 

 Google TV आपको पर्सनलाइज्ड कंटेंट रिकमेंडेशन्स देता है जो आपके व्यूइंग हिस्ट्री के बेसिस पर होता है. इसका मतलब ये है कि आपको हर बार सर्च करने की ज़रूरत नहीं पड़ती. Netflix, Prime Video, और YouTube के कंटेंट आसानी से एक्सेसिबल होते हैं और आप डायरेक्टली TV से अपनी वॉच-लिस्ट बिल्ड कर सकते हैं. 

Google Assistant भी काफी यूज़फुल फीचर है.  आप Hey Google कहकर अपनी वॉयस से TV को कंट्रोल कर सकते हैं, जैसे वॉल्यूम बढ़ाना, कंटेंट सर्च करना, या इनपुट सोर्स स्विच करना. इससे TV का यूज़ करना बहुत कंवीनियंट हो जाता है, और आपको रिमोट की ज़रूरत भी कम पड़ती है. 

Advertisement

और हां, Google Chromecast भी बिल्ट-इन है, तो आप अपने फोन से आसानी से TV पर कंटेंट कास्ट कर सकते है.  

Connectivity और Performance: स्मूथ स्ट्रीमिंग और फास्ट रिस्पॉन्स

Connectivity के मामले में यह TV काफी वर्सेटाइल है. काफी सारे पोर्ट्स भी मिलते हैं. Dual Band Wi-Fi (5GHz/2.4GHz) की वजह से आप हाई-क्वालिटी स्ट्रीमिंग या गेमिंग बिना किसी बफरिंग के एन्जॉय कर सकते हैं. Ports अरेंजमेंट बेहतर है और यहां आपको - HDMI, USB, और Screen Mirroring ऑप्शन्स अवेलेबल हैं. 

इससे आप आसानी से दूसरे डिवाइसेज़ जैसे गेमिंग कंसोल्स, लैपटॉप्स, और साउंडबार्स को कनेक्ट कर सकते हैं. 

Performance की बात करें, तो यह TV लैग फ्री है. चाहे आप कोई 4K कंटेंट स्ट्रीम कर रहे हो या गेमिंग कर रहे हो, रिस्पॉन्स टाइम काफी फास्ट है. Processor speed भी अच्छी है, और ऐप्स का लोडिंग टाइम काफी क्विक है. आपको किसी भी टास्क में डिले फील नहीं होता. 

 

क्या वर्थ है ये TV? 

इस TV की क़ीमत 1.60 लाख रुपये है आपको ये महंगा लग सकता है, लेकिन यहां जो फीचर्स और स्क्रीन साइज मिलता है उसके हिसाब से ये महंगा नहीं है. क्योंकि अगर इस स्क्रीन साइज का स्मार्ट टीवी किसी दूसरी बड़ी कंपनी जैसे सैमसंग, सोनी और एलजी का लेंगे तो इससे काफी ज्यादा क़ीमत देनी पड़ेगी. क़ीमत काफी कॉम्पेटेटिव है.  

Advertisement

Elista 85 inch google TV: Bottom Line 

Elista 85-inch Google TV एक परफेक्ट चॉइस है अगर आपको घर में सिनेमा जैसा एक्सपीरियंस चाहिए. 4K HDR, Dolby Audio, Google TV OS, और सीमलेस कनेक्टिविटी के कॉम्बिनेशन के साथ, यह TV अपने कंपटीटर्स से काफी आगे है. अगर आपके पास स्पेस और बजट है, तो यह डेफिनेटली वर्थ बायिंग है. मूवी लवर्स और गेमिंग इंथुजिएस्ट के लिए ये एक बेहतरीन ऑप्शन है. 

आज तक रेटिंग: 8.5/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement