Advertisement

Haier Microwave Oven Review: इनबिल्ट एयर फ्रायर, हेल्दी कूकिंग के लिए बेहतरीन ऑप्शन

Haier Microwave Oven Review: एयर फ्रायर आपको अलग से खरीदने की जरूरत नहीं होगी. क्योंकि इस माइक्रोवेव अवन में इनबिल्ट दिया गया है. हेल्दी कूकिंग के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है.

Haier Microwave Review Haier Microwave Review
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

मैंने Haier का ये 30 लीटर का Microwave एक महीने तक यूज किया है. ये 5.1 है, क्योंकि इसमें Air Fryer, Rotisserie, Convection, Grill और Solo microwave फंक्शन्स दिए गए हैं. अगर आपको एक वर्सेटाइल किचन पार्टरन चाहिए तो यह Microwave काफी कुछ ऑफर करता है. 

30 Liters की कैपिसिटी 

इसकी बड़ी कैपिसिटी फैमिली साइज मील्स के लिए परफेक्ट है. मैंने इसमें एक ही टाइम में काफी डिशेश तैयार की हैं. फिर चाहे वो रोस्ट चिकन हो या फिर ढेर सारी कुकीज हों. 
  
In-Built Air Fryer

Advertisement

Haier के इस माइक्रोवेव के इस फीचर से हेल्थ कॉन्शियस स्नैक्स बनाने के साथ आप काफी कम ऑयल का इस्तेमाल करके क्रिस्पी और टेस्टी फूड बना सकते हैं. कम ऑयल में French Fries और पकौड़े बनाए जो डीप फ्राइंग की तरह क्रिस्पी थे, लेकिन हेल्थी कम ऑयल की वजह से ये हेल्दी ऑप्शन बन जाता है. 

Motorized Rotisserie

अगर आपको barbecues पसंद है, तो ये फीचर एक ब्लेसिंग की तरह  है. Automated Rotisserie फंक्शन से आप घर पर ही परफेक्टली ग्रिल्ड चिकन, पनीर टिक्का, या वेजीटेबल बना सकते हैं. अनानास ग्रिल करके ट्राई किया और रिजल्ट शानदार था. 

मैंने चिकन और पाइनैपल ग्रिल किया था, जो काफी अच्छे से पका भी था. यह काफी टेंडर बना था. ये फीचर प्रॉपर तंदूर जैसा टेस्ट देता है और वो भी बिना बार-बार टर्निंग के. यानी आपको बार बार पलटने की भी जरूरत नहीं होती है. 

Advertisement

305 Auto Cook Menus

ये फीचर बिगनर्स के लिए काफी लाइफ सेवर है. आपको बस डिश सलेक्ट करनी होती है और फिर माइक्रोवेव ऑटोमैटिक टाइम और पावर सेट कर लेता है. 

मैंने इसमें केक, बिरयानी और पिज्जा भी ट्राई किया था. यह बिना किसी परेशानी के काफी प्रोफेशनल टेस्ट का था. ये फीचर टाइम और एफर्ट दोनों बचाता है. 

Deodorize और Steam Clean फीचर 

कुकिंग के बाद काफी बार माइक्रोवेव में बदबू रहती है, स्पेशली अगर आप ऑयली या मसालेदार फूड बना रहे हो. Deodorize फीचर की मदद ये बदबू वाली प्रोब्लम सॉल्व हो जाती हैं. इसके स्टीम क्लीन फंक्शन ने माइक्रोवेव को बिना किसी परेशानी के क्लीन कर दिया. 

मिलेगा चाइल्ड सेफ्टी लॉक 

ये फीचर घर में रहने वाले बच्चों की सेफ्टी के लिए जरूरी है. इससे माइक्रोवेव तब तक ऑपरेट नहीं होता है, जब तक आप मैनुअली लॉक को डिसेबल नहीं करते हैं, जो एक्सीडेंटली यूज को रोकता है. 

Stainless Steel Cavity


इसका स्टेनलेस स्टील इंटीरियर कुकिंग को काफी एफिसिएंट बनाता है. हीट इवनली डिस्ट्रीब्यूट होती है और क्लीनिंग भी आसानी होती है. यहां फूड किसी पर्टिकुलर स्पेस पर चिपकता नहीं है. 


Multi Power Levels

Haier का ये Microwave 5 अलग-अलग पावर लेवल्स को ऑफर करता है. इस फीचर का यूज मैंने अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया, जैसे डिफोरेस्ट करना, दूध गर्म करना या फिर खाने को दोबारा गर्म करना. पावर कंट्रोल के साथ आप कुकिंग को कस्टमाइज कर सकते हो. 

Advertisement

Preset Cooking & Delay Start Function

Haier के Microwave का ये फीचर काफी यूनिक है, जो आपको Delay cooking start करने का ऑप्शन देता है. मैंने इस से अपने कॉफी को प्रिसेट किया और जब मैं शाम वापस आया, तो कॉफी बिलकुल तैयार थी. 

Multi-stage Cooking

ये फीचर काफी हेल्पफुल है, जब आपको अलग-अलग कुकिंग मोड्स के साथ उसे इस्तेमाल करना होता है. मैंने एक डिशन बनाई, जिसमें पहले Defrost, फिर ग्रिल और लास्ट में convection mode यूज किया. माइक्रोवेव ने ये सभी काम ऑटोमैटिक तरीके से हैंडल किया. 

Cooking Experience

मैंने ऑयल फ्री स्नैक्स से लेकर फुल मील्स तक सब कुछ इस माइक्रोवेव में ट्राई किया. मुझे इसमें एयर फ्रॉयर का यूज काफी आसान लगा और इसका टेस्ट डीप फ्राई आइटम से बिलकुल मैच करता है. मैंने इसमें फ्रेंच फ्राइस और आलू की टिक्की बनाई, जो परफेक्टली क्रिस्पी थे. Rotisserie feature से मैंने तंदूर चिकन बनाया, जो बाहर से क्रिस्पी और अंदर से जूसी था. ये एक प्रोपर रेस्टोरेंट स्टाइल कुकिंग का एक्सपीरियंस देता है. 

Cleaning & Maintenance

इस माइक्रोवेव में hassle-free क्लीनिंग मिलती है, जिसके लिए मैं steam clean feature को थैंक्स कहूंगा. आपको सिर्फ एक बाउल में पानी डालकर स्टीम क्लीन करना होता है और माइक्रोवेव  अंदर से साफ हो जाता है. स्टेनलेस स्टील कैविटी की वजह से स्टेन आसानी से वाइप हो गया. 

Advertisement

ऑटो कुक मैन्यू 

305 ऑटो कुक मैन्यू का यूज काफी किया है. ये बिगनर्स के लिए काफी यूजफुल है. मेरा टाइम और ऐफर्ट्स दोनों बचे क्योंकि मैनुअल सेटिंग सेट करने की जरूरत नहीं पड़ी. 

Speedy Cooking

Haier के multi-power लेवल और स्पीड कुकिंग फंक्शन से डिनर जल्दी बन गया. Multi-stage cooking का बेनेफिट्स ये है कि आप एक ही टाइप पर Defrost, कुक और ग्रिल कर सकते हो और वो भी बिना किसी प्रोसेस को मैनुअली चेंज किए. 

Deodorizer Function:

कुकिंग के बाद जो मसालों की बदबू रहती थी, वो तो Deodorizer function से खत्म हो गई. ये माइक्रोवेव को फ्रेश और बदबू से फ्री रखता है. 

Pros:


- हेल्दीयर कुकिंग के साथ ऑयल फ्री फाइंग. 
- Versatile functions- माइक्रोवेव, ग्रिल, Convection, Rotisserie
- मल्टीपल ऑटो कुक फंक्शन,जो बिगनर्स के लिए यूजफुल हैं. 
- स्टेनलेस स्टील की वजह से आसान है इस्तेमाल करना. 
- इसमें है लार्ज कैपिसिटी, जो फैमिली के लिए यूजफुल है. 

Cons:


- शुरुआत में फीचर्स समझने में थोड़ा वक्त लगता है, लेकिन मैनुअल को फॉलो करने के बाद काफी आसानी से काम हो जाता है. 
- अगर आप पहली बार ऐसे एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल कर रहे हैं, तो थोड़ा ट्रायल और एरर प्रोसेस हो सकता है. 

Bottom line 

Advertisement

Haier Microwave एक कंप्लीट कुकिंग सॉल्यूशन है, जो हेल्थ का ध्यान रखने वाले लोगों के लिए काफी परफेक्ट है. एयर फ्रायर और Rotisserie जैसा फीचर आपको घर में ही प्रोफेशनल क्वालिटी फूड बनाने का मौका देता है.

अगर आप मल्टी फंक्शनल और लार्ज कैपिसिटी वाला माइक्रोवेव खोज रहे हैं, जो आपके किचन को और भी एफिसिएंट बना दे, तो यह मॉडल आपके लिए बेहतरीन होगा. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement