Advertisement

Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro रिव्यू: एक बार यूज करने पर पड़ जाएगी आदत

Hindware Atlantic Geyser: क्या आपने कभी वाई-फाई वाला गीजर यूज किया है? आपको लग रहा होगा कि एक गीजर में भला वाई-फाई का क्या काम? ये वाई-फाई आपके काम को आसान बना देता है. Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro गीजर में Wi-Fi का फीचर मिलता है और इसे यूज करना बेहद दिलचस्प रहा. आइए जानते हैं ये गीजर किन लोगों के लिए अच्छा ऑप्शन है.

Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro Review Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro Review
अभिषेक मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:05 PM IST

सर्दियों में नहाने से बहुत से लोग भागते हैं, लेकिन पानी गर्म मिल जाए, तो फिर नहाने वालों की संख्या बढ़ जाती है. पानी गर्म करने के तमाम ऑप्शन हैं. मगर गीजर का अपना मजा है. नहाने से कुछ देर पहले एक बटन ऑन करके काम हो जाता है. आपका ये काम और भी आसान हो सकता है. 

मार्केट में अब कई बेहतरीन गीजर्स मौजूद हैं, जो Wi-Fi एनेबल्ड हैं. आप सोच रहे होंगे कि एक गीजर में भला वाईफाई का क्या काम है, तो यही वह वजह है, जो आपके काम को आसान बनाती है. मैं पिछले कुछ दिनों से Hindware का Atlantic Ondeo Evo I-Pro गीजर यूज कर रहा हूं. 

Advertisement

वैसे तो किसी दूसरे गीजर की तरह ही ये भी मेरे लिए पानी गर्म ही करता है, लेकिन इसमें मौजूद फीचर्स कहानी को दिलचस्प बना देते हैं. आइए जानते हैं कि ये गीजर किन लोगों के लिए हैं और क्या इसे खरीदना फायदे का सौदा है. 

किन लोगों के लिए है ये गीजर? 

इसका एक्सपीरियंस शेयर करने से पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूं कि ये सभी के लिए नहीं है. इस गीजर को यूज करने के लिए आपको कुछ चीजों से रू-ब-रू होना होगा. मैं जो वेरिएंट यूज कर रहा हूं, ये 25 लीटर क्षमता के साथ आता है. इसके लिए आपको 24,990 रुपये खर्च करने होंगे. हालांकि, आपको इसका 15 लीटर स्टोरेज वाला वेरिएंट भी मिलता है, जिसकी कीमत लगभग 22 हजार रुपये है.

ये गीजर मुख्य रूप में उन लोगों के लिए जिनके पास वक्त की कमी है. यानी आप उठते हैं और आपको 10 मिनट में ही नहाने का पानी चाहिए. या फिर आप ऑफिस से निकल रहे हैं और घर पहुंचते ही आपको गर्म पानी चाहिए. इस तरह की कंडीशन में Hindware का ये गीजर आपके लिए अच्छा ऑप्शन बन सकता है. 

Advertisement

कैसा रहा मेरा एक्सपीरियंस? 

शुरुआत में मैं इसे यूज करने को लेकर थोड़ा असहज रहा. इससे पहले तक मैं एक वाई-फाई गीजर यूज नहीं करता था और सच पूछिए तो मुझे उसकी वैल्यू भी समझ नहीं आती थी. मगर Hindware Atlantic Ondeo Evo I-Pro को कुछ दिनों यूज करने के बाद अब मैं ये कह सकता हूं कि इसे खरीदना एक समझदारी भरा फैसला होगा. 

सुबह उठने के साथ ही मुझे ऑफिस जाना होता है और ऐसे में मुझे गर्म पानी निश्चित रूप से चाहिए होता है. दूसरी सबसे बड़ी समस्या होती है सही टेम्परेटर पर पानी का गर्म होना और यहां काम आता है इसका वाईफाई कनेक्टेड ऐप. हां, इसे यूज करने के लिए आपको फोन में Hindware का ऐप डाउनलोड करना होगा और उसे सेटअप करना होगा. 

सेटअप पर हम अभी बात करेंगे, लेकिन पहले इसके काम करने के तरीके पर चर्चा कर लेते हैं. चूंकि, मैं गर्म पानी से नहाते हुए बार-बार उसे ठंडे के साथ मिलाकर बैलेंस नहीं करना चाहता. मेरा ये काम Atlantic Ondeo Evo I-Pro कर देता है. शायद इसी वजह से ये मुझे ज्यादा पसंद आया. 

इसके ऐप की मदद से आप एक निश्चित टेम्परेचर सेट कर सकते हैं, जिस पर ये पानी गर्म कर देता है. इसमें आपको 25 लीटर तक पानी स्टोर करनी सुविधा मिलती है. इसकी वजह से आपको ज्यादा पानी एक बार में नहाने को मिल जाता है. ऐप में कई मोड्स दिए गए हैं, जिन्हें आप अपनी सुविधा के मुताबिक यूज कर सकते हैं. 

Advertisement

ऐप में आपको पावर कंजम्पशन की डिटेल्स भी मिलती है. गीजर पर एक बड़ा डिस्प्ले दिया गया है, जिस पर आपको इसकी तमाम जानकारियां मिलती रहेंगी. मसलन पानी गर्म होने में कितना वक्त है, पानी का टेम्परेचर कितना है और ये वाईफाई से कनेक्ट है या नहीं. ये सारी जानकारियां आपको इसके डिस्प्ले पर मिल जाती हैं.

क्या ज्यादा आता है बिजली का बिल? 

किसी दूसरे गीजर की तरह ही इसपर भी आपको उतना ही बिजली का बिल देना होगा. एक महीने के मेरे अनुभव में इस गीजर ने लगभग 18Kwh पावर यूज की है. इसके ऐप पर आपको पावर कंजम्पशन की डिटेल्स मिलती हैं. ऐप को सेटअप करना भी बेहद आसान है, बशर्ते आपको इसका मॉडल नंबर पता हो. 

आपको इसके बॉक्स या फिर वारंटी कार्ड पर मिलने वाले बार-कोड को स्कैन करना होता है और फिर सेटअप का काम पूरा हो जाता है. कुल मिलाकर ये गीजर आपको निराश नहीं करेगा. इसमें ऑटो फ्रेश का ऑप्शन भी दिया गया है, जिसका इस्तेमाल आप इसे रिफ्रेश करने के लिए कर सकते हैं.

बॉटम लाइन 

ऐसा नहीं है कि इसमें सबकुछ अच्छा ही है. इसकी कीमत सामान्य से ज्यादा है और वही इसकी सबसे बड़ी दिक्कत भी हो सकती है. अगर आप एक लॉन्गटर्म यूज के हिसाब से देख रहे हैं, तो इसमें आप निवेश कर सकते हैं. ये गीजर आपके स्मार्टफोन से कनेक्टेड और कंट्रोल होता है.

Advertisement

इसका 15 लीटर वेरिएंट कम कीमत पर आता है, लेकिन ये मॉडल मुझे ज्यादा वैल्यू फॉर मनी ऑप्शन लगा. वहीं रस्टिंग यानी की जंग लगना भी एक बड़ी समस्या हो सकती है. अगर आप किसी ऐसे एरिया में रहते हैं, जहां के पानी की क्वालिटी अच्छी नहीं है और चीजों में जंग जल्द लगता है, तो आप थोड़ा सोचना होगा.

आज तक रेटिंग- 9/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement