Advertisement

Honeywell Trueno U1000 रिव्यू: 10 हजार के अंदर एक बेहतरीन 2.1 साउंडबार

Honeywell Trueno U1000 Review: दस हजार रुपये के अंदर अगर आप कोई साउंडबार खरीदने की सोच रहे हैं जो होम थिएटर जैसे फील कराए, तो आपको इस साउंडबार का रिव्यू पढ़ना चाहिए. इस सेग्मेंट में वैसे तो कई साउंडबार हैं, लेकिन इस साउंडबार को आप दो तरह से यूज कर सकते हैं.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

HoneyWell के पोर्टफ़ोलियो में कई होम थिएटर उपलब्ध हैं. आज हम रिव्यू करेंगे मिड रेंज होम थियेटर का जिसकी क़ीमत 10 हजार रुपये के अंदर है. इस क़ीमत पर आपको 2.1 स्टीरियो साउंड मिलता है और इसके साथ डिटैचेबल साउंड बार भी दिया गया है. इस साउंडबार को डिटैच करके दो बार बना कर प्लेस कर सकते हैं. अगर आपको अटैच करके यूज करना है तो दोनों को मिला कर एक बार की तरह भी यूज कर सकते हैं.

Advertisement

साउंडबार और इसके साथ दिए गए सबवूफ़र की बिल्ड क्वॉलिटी शानदार है. इसका वजन लगभग 5.5Kg का है. इसे आप किसी भी ब्लूटूथ सपोर्टेड डिवाइस के साथ कनेक्ट करके चला सकते हैं.

Honeywell के इस ब्लूटूथ साउंडबार में 55mm के चार ड्राइवर्स दिए गए हैं. इसके साथ एक वायरलेस सबवूफ़र दिया गया है. देखने में इसका सेटअप थोड़ा ट्रिकी लगता है, लेकिन इसे सेटअप करना वाक़ई आसान है.

साउंडबर को जोड़ना और अलग करना काफ़ी आसान है. डिटैच करके साउंडबार यूज करना है तो इसके लिए दो स्टैंड दिए गए हैं. इस स्टैंड के सहारे आप साउंडबार को टेबल पर रख सकते हैं. हालाँकि मैंने इसे ज़्यादातर समय अटैच करके ही यूज किया है.

पावर सॉकेट से सबवूफ़र और साउंडबार को कनेक्ट करना है. सबवूफ़र के साथ बार ब्लूटूथ के ज़रिए कनेक्ट होगा. साउंडबार में कनेक्टिविटी के लिए यूएसबी टाइप सी सहित कई पोर्ट्स दिए गए हैं.

Advertisement

मैंने इस साउंडबार को ज़्यादातर समय टीवी से कनेक्ट करके ही यूज किया है. इस साउंडबार में भले ही आपको Bluetooth 5.0 दिया गया है, लेकिन टीवी के साथ कनेक्ट करने पर ऑडियो डीले होता है. अगर कोई फ़िल्म या सीरीज़ देख रहे हैं तो आप पाएँगे कि ऑडियो देर से सुनाई देता है.

HDMI आर्क के ज़रिए आप टीवी से कनेक्ट करेंगे तो ये प्रॉब्लम नहीं होगी. ब्लूटूथ से कनेक्ट करना आसान है. साउंडबार के ऊपर पेयरिंग बटन दिया गया है. पावर बटन के साथ ही ये बटन है और ब्लू लाइट ब्लिंक करे तो समझें आपका डिवाइस पेयरिंग के लिए तैयार है.

कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें USB पोर्ट के साथ HDMI/ARC, ऑप्टिकल इनपुट, कोएक्सियल और ऑक्स इनपुट दिया गया है. इसके साथ रिमोट कंट्रोल भी दिया गया है जिससे वैल्यूम अप डाउन से लेकर बेस तक कंट्रोल कर सकते हैं.

अब तक मैंने जितना इस साउंडबार को यूज किया है उसके आधार पर ऑडियो परफ़ॉर्मेंस कैसा रहा? जिस क़ीमत पर ये मार्केट में उपलब्ध है उस लिहाज़ से मुझे इसका ऑडियो परफ़ॉर्मेंस बेहतरीन लगा.

ऑडियो में क्लैरिटी भी मुझे अच्छी लगी, लेकिन बेस के मुकाबले ट्रेबल थोड़ा फीका लगा. एक मिड साइज कमरे में अगर आप इसे रखते हैं तो पूरे कमरे को ये अच्छे तरह से कवर कर लेता है. अच्छी बात ये है कि मैक्स वॉल्यूम पर भी इसकी आवाज फटती नहीं है. इस सेग्मेंट के कई दूसरे साउंडबार के साथ समस्या ये है कि मैक्स वॉल्यूम पर उनकी आवाज में वो क्लैरिटी नहीं रहती है. 

Advertisement

रिमोट से बेस और ट्रेबल कम या ज़्यादा कर सकते हैं. पेयरिंग के लिए भी आप रिमोट का सहारा ले सकते हैं. ब्लूटूथ के अलावा अगर आप इसे Aux या HDMI केबल से कनेक्ट कर रहे हैं तो भी रिमोट काम देगा. हालाँकि HDMI Arc केबल के ज़रिए टीवी तभी कनेक्ट करें जब टीवी में Arc सपोर्ट हो. अगर नहीं है तो ऑडियो डीले के लिए तैयार रहें. 

Honeywell Trueno U1000: बॉटम लाइन 

HoneyWell का ये 2.1 कनवर्टेबल साउंड बार को वैल्यू फॉर मनी कहा जा सकता है. हालांकि ये सेग्मेंट बेस्ट तो नहीं है, लेकिन इसकी ऑडियो क्वॉलिटी मुझे पंसद आई. खास तौर पर अगर आपको सॉलिड बेस पसंद है तो आप इसे खरीद सकते हैं. 

आज तक रेटिंग: 8/10

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement