Advertisement

Honor X9b Review: गिरने पर नहीं टूटता ये फोन, डिस्प्ले और डिजाइन भी शानदार

भारतीय स्मार्टफोन बाजार से करीब तीन साल तक दूर रहने के बाद Honor फोन ने भारत में वापसी की. इस बार ये फोन Htech कंपनी लॉन्च कर रही है. कंपनी ने कमबैक के बाद दूसरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor X9b है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के दौरान ढेरों वादे किए, साथ ही इसकी ड्यूरेबिलिटी को लेकर भी कंपनी ने काफी तारीफ की है.

Honor X9b की कैसी है परफोर्मेंस? Honor X9b की कैसी है परफोर्मेंस?
रोहित कुमार
  • नई दिल्ली ,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 12:17 PM IST

भारतीय स्मार्टफोन बाजार से करीब तीन साल तक दूर रहने के बाद Honor फोन ने भारत में वापसी की. इस बार ये फोन Htech कंपनी लॉन्च कर रही है. कंपनी ने कमबैक के बाद दूसरा स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है, जिसका नाम Honor X9b है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग के दौरान ढेरों वादे किए, साथ ही इसकी ड्यूरेबिलिटी को लेकर भी कंपनी ने काफी तारीफ की है. अब सवाल आता है कि क्या ये स्मार्टफोन खरीदने लायक है या नहीं? इस स्मार्टफोन की परफोर्मेंस, कैमरा और डिस्प्ले आदि को लेकर आपको इसका रिव्यू बताने जा रहे हैं. 

Advertisement

गौरतलब है कि ये फोन कई मायनों में ड्यूरेबल है. रिव्यू के दौरान हमने इसे 7 फिट से फर्श पर गिरा कर देखा फोन नहीं टूटा. डिस्प्ले की तरफ से और बैक साइड से भी गिरा कर देखा फोन नहीं टूटा. साइड से ड्रॉप टेस्ट किया फोन नहीं टूटा. दिलचस्प ये है कि दर्जनों बार ड्रॉप टेस्ट करने के बाद भी फोन में विजिबल डेंट देखने को नहीं मिला और ना ही किसी तरह का स्क्रैच देखने को मिला. ड्रॉप टेस्ट में इस फोन को फुल मार्क्स दिए जाने चाहिए. 

Honor X9b को हमने करीब 15 दिन तक इस्तेमाल किया है. स्मार्टफोन पर वीडियो देखने से लेकर फोटोग्राफी और गेमिंग आदि पर इसका एक्सपीरियंस किया. हर एक जगह पर इसकी परफोर्मेंस को नोटिस किया, साथ ही इसे दूसरे हैंडसेट के साथ कंपेयर भी किया. आइए एक-एक प्वाइंट करके इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

Advertisement

Honor X9b स्पेसिफिकेशन 

  • डिस्प्ले साइजः 6.78 inches
  • डिस्प्ले टाइपः  AMOLED
  • रेजोल्यूशनः 1200X2652
  • प्रोसेसरः Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1
  • GPU: Adreno A710
  • रैमः 8GB 
  • इंटरनल स्टोरेजः 256GB
  • रियर कैमराः 108MP(F1.75)+5MP Ultra (F2.2)+ 2MP Macro
  • फ्रंट कैमराः 16MP (F2.45)
  • बैटरीः 5800mAh
  • चार्जर स्पीडः 35w
  • शुरुआती कीमतः 25,999

Honor X9b का डिस्प्ले कैसा है? 

Honor X9b रिव्यु की शुरुआत डिस्प्ले के साथ करते हैं. पहले आपको बता देते हैं कि कंपनी ने इसके डिस्प्ले के लेकर कई दावे किए हैं. कंपनी का दावा है कि यह पहला 5 स्टार ड्रॉप रेसिस्टेंस सर्टिफिकेशन के साथ आने वाला फोन है. यह सर्टिफिकेट इसे स्विट्जरलैंड  की  SGS की कंपनी ने दिया है. कंपनी ने इसे Ultra-Bounce Anti-drop Display नाम दिया है. हालांकि हमने इसका ड्रॉप टेस्ट नहीं किया, लेकिन 15 दिनों के अंदर इस पर कोई स्क्रैच नजर नहीं आया. 

इस फोन में 6.7-inch स्क्रीन दिया है, जो 2652×1200 (1.5K रेजोल्युशन) के साथ आता है. इस फोन में कर्व्ड डिस्प्ले दिया है, जो इसे प्रीमियम फील देता है. हालांकि यह आपको Samsung Galaxy S7 Edge की याद दिला सकता है, जो भारत में फरवरी 2016 में लॉन्च हुआ था. हालांकि यह कई लोगों को शायद याद भी ना हो, लेकिन सैमसंग ने इसके कर्व को काफी प्रमोट किया था. 

Advertisement

पहली नजर में देखने में यह फोन काफी अच्छा लगता है, 120Hz का AMOLED डिस्प्ले इसके व्यूइंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है. साथ ही इसमें आपको प्रीमियम फील भी मिल भी मिलेगा. फोन में टॉप सेंटर में पंच होल है, जो स्क्रीन बंद होने के बाद पूरी तरह से गायब हो जाता है. 

Honor X9b का प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर 

Honor X9b के प्रोसेसर पर आते हैं. इस फोन में कंपनी ने Qualcomm Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट का इस्तेमाल किया है. जबकि इस प्राइस सेगमेंट में Realme 12 Pro Plus भी आता है, जो Snapdragon 7s Gen 2 चिपसेट का इस्तेमाल किया है, तो ऐसे में Honor ने थोड़ा निराश किया है. Honor X9b मोबाइल फोन 8GB RAM और 256 GB स्टोरेज के साथ आता है. इसमें 8GB वर्चुअल रैम मेमोरी का सपोर्ट है. कंपनी ने UFS 3.1 का इस्तेमाल किया है. 

हालांकि ऐसा नहीं है कि Honor X9b परफोर्मेंस में कोई परेशानी है. यह अच्छी परफोर्मेंस देता है. मेरा मानना है कि Snapdragon 6 Gen 1 है, अगर इसे नए प्रोसेसर के साथ दिया जाता, तो ज्यादा बेहतर होता. हमने इस फोन में कहीं भी स्पीड कम नहीं देखी और ना ही यह फोन लैग के साथ नजर आया. कुल मिलाकर यह एक ठीक-ठाक फोन है. 

Advertisement

Honor X9b का कैमरा सेटअप 

Honor X9b ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है. इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा दिया है, जो f/1.75 अपर्चर के साथ आता है. यह फोन 12MP में फोटो क्लिक करता है, लेकिन अगर आप 108MP में फोटो क्किल करना चाहते हैं, तो मोड को मैनुअली चेंज करना होगा. कैमरे के रिजल्ट की बात करें तो यह अच्छा है. हालांकि कई बार फोटो पर एक्स्ट्रा लाइट नजर आई. कुछ फोटो में अच्छी डिटेल्स भी नजर आई. 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा है, जो F/2.2 अपर्चर सपोर्ट करता है और तीसरा कैमरा  2MP का मैक्रो कैमरा है जो F/2.4 अपर्चर के साथ आता है.  

इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा दिया है, जो दिन की रोशनी में काफी अच्छी फोटो क्लिक करता है. इन फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आदि पर आसानी से पोस्ट किया जा सकता है. 

Honor X9b की बैटरी 

Honor X9b में 5,800mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W के Fast Charger के साथ आता है. कंपनी ने बड़ी बैटरी देने के बावजूद मोबाइल को काफी हल्का रखा है. इस हैंडसेट का वजन 190 Gram है. एक बार फुल चार्ज में यह फुल डे का बैटरी बैकअप देता है. 

बॉटम लाइन 

Honor X9b कैमरा, डिस्प्ले और बैटरी को लेकर यह एक अच्छा फोन है. अगर आप अपना फोन बार बार ड्रॉप कर देते हैं तो ये फोन आपके लिए बेहतरीन है. इसे आप बिना कवर के ही यूज कर सकते हैं और ये गिरने के बाद भी नहीं टूटता है.  साथ ही डिजाइन के मामले में भी यह अच्छा फोन है, जो प्रीमियम हैंडसेट का फील दे सकती है. साथ ही स्मार्टफोन का यूजर इंटरफेस भी बेहतर है. हालांकि परफोर्मेंस के मद्देनजर यह औसतन नजर आया. अगर आप लंबे समय तक चलने वाला फोन खरीदना चाहते हैं, तो यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है. अगर इसमें नया प्रोसेसर दिया जाता तो इस सेग्मेंट का बेस्ट स्मार्टफोन बन सकता था, लेकिन फिर भी ये फोन इस सेग्मेंट में शानदार साबित होगा. 

Advertisement

रेटिंगः 8.5/10

कैसा है Honor Choice Earbuds X5?

honor x9b के साथ ही भारत में Honor Choice Earbuds X5 को भी लॉन्च किया था. हमने इस इयरबड्स को करीब 15 दिन तक इस्तेमाल किया. इस दौरान इसकी परफोर्मेंस, बैटरी बैकअप आदि को चेक किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं. 

1999 रुपये में आने वाले Honor Choice Earbuds X5 के रिव्यू की शुरुआत डिजाइन से करते हैं. लुक की बात करें तो यह काफी प्रीमियम है. कंपनी ने इसमें ग्लॉसी फिनिश दिया है, जो काफी अट्रैक्टिव है. छोटे साइज के साथ ये काफी हल्के भी हैं. कानों में आसानी से फिट हो जाते हैं और जल्दी गिरते नहीं है. इसमें कोई भी फिजिकल बटन नहीं दिया है. 

कैसा है साउंड? 

Honor Choice Earbuds X5 की साउंड क्वालिटी काफी अच्छी है. हाई वॉल्यूम करने पर आवाज फटती नहीं है और सभी साउंड एलीमेंट को क्लियरली सुना जा सकता है. हैवी ट्रैफिक या फिर काफी शोर-शराबे के बीच में इसके साउंड को आसानी से सुना जा सकता है. इसमें Active Noise Cancellation फीचर दिया है, जो इसकी कैपिबिलिटी को और ज्यादा बढ़ा देता है. कंपनी का दावा है कि इसमें 30dB तक के शोर-शराबे को दबाया जा सकता है. नेगेटिव प्वाइंट की बात करें तो अगर आप ऑफिस या अन्य किसी शांत एरिया में मौजूद हैं, तो इसका साउंड दूसरे लोग भी सुन सकते हैं. 

Advertisement

कैसी है कनेक्टिविटी?

Honor Choice Earbuds X5 की कनेक्टिविटी अच्छी है. इसमें Dual-mode Bluetooth 5.3 चिप है, जो किसी भी वायरलेस डिवाइस के लिए बेहतर है. इसके कनेक्शन के लिए AI Space App को इंस्टॉल करना होता है. एक बार कनेक्ट होने के बाद जब दोबारा कनेक्ट करेंगे, तो यह तुरंत कनेक्ट हो जाता है. 

कैसी है बैटरी लाइफ? 

Honor Choice Earbuds X5 को हमने इसे एक बार फुल चार्ज होने के बाद इस्तेमाल किया. हमने इसे मूवी देखने, म्यूजिक सुनने, कॉलिंग आदि में इस्तेमाल किया. 24 घंटे के बाद भी इसकी बैटरी चलती रही. हालांकि कंपनी का दावा है कि यह इयरबड्स 35 घंटे की बैटरी लाइफ देती है. इसमें Type C USB केबल दिया है.  

रेटिंगः 8/10

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement